Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: प्रभास की कल्कि 2898एडी को रोक पाना हुआ मुश्किल, 14वें दिन कर ली इतनी कमाई

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: 900 करोड़ कमाने वाली 10वीं भारतीय फिल्म बनीं कल्कि 2898एडी का आंकड़ा 14वें दिन भी बढ़ता हुआ देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14 कल्कि 2898 एडी कलेक्शन डे 14
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: दंगल,  बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, आरआरआर, केजीएफ: चैप्टर 2 और फिर जवान की कमाई के मामले में कल्कि 2898एडी उन फिल्मों में शुमार हो गई है, जिसने 900 करोड़ से ज्यादा दुनियाभर में कमाई हासिल की है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 500 पार है. लेकिन फिक्र मत कीजिए इतने में अभी प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की कल्कि रुकने वाली नहीं है. इसका अंदाजा फिल्म की चौथे दिन की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है, जो कम तो है लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले ज्यादा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, कल्कि ने 14वें दिन 7.5 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 536.75 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसमें तेलुगू 252.1 करोड़, तमिल 31.55 करोड़, हिंदी 229.05 करोड़, कन्नड़ 4.4 करोड़ और मलयालम 19.65 करोड़ हासिल किया गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 900 करोड़ पार हो गई है. 

13 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.25 करोड़, आठवें दिन 22.4 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसके बाद पहले हफ्ते 414.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. जबकि नौंवे दिन 16.7 करोड़, दसवें दिन 34.15 करोड़, 11वें दिन 44.35 करोड़, 12वें दिन 10.4 करोड़ और 13वें दिन 8.8 करोड़ आंकड़ा रहा, जो कि रिलीज से अब तक सबसे कम था. हालांकि 14वें दिन भी कमाई कम देखने को मिली है.  

Featured Video Of The Day
Syria Former President Bashar Al Assad को Russia में मारने की कोशिश, Poison Attack के बाद हुए बीमार