काजोल ने शेयर की दुर्गा पूजा से नई तस्वीरें, बच्चे संग मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस तो फैंस ने लुटाया प्यार

Kajol Durga Puja Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajol Latest Instagram Post: काजोल ने दुर्गा पूजा उत्सव से शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Kajol Durga Puja Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक बच्चे पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बच्चा कौन है. दरअसल, यह एक्टर वत्सल सेठ के बेटे वायु हैं, जो काजोल की गोद में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस उनपर खूब प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं. 

काजोल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पूजो वाइब्स, पहले दिन की फील. इसके साथ उन्होंने #babylove #itsavibe #pandallife. हैशटैग भी शेयर किया." तस्वीरों में काजोल ब्राउन कलर की फ्लॉवर प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. और वत्सल सेठ के बेटे वाइट कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं. वहीं दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती और खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं. 

तस्वीरों को देखते ही वायु की मां और एक्ट्रेस ईशा दत्ता ने हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ लिखा, सिर्फ प्यार. वहीं वत्सल सेठ ने कमेंट में लिखा, वायु की फेवरेट. तीसरे यूजर ने लिखा, सभी तस्वीरें बेहद प्यारी हैं. चौथे यूजर ने लिखा, लकी बॉय. पांचवे यूजर ने लिखा, बेहद क्यूट वायु. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज़ 2 में देखा गया था. वहीं उनकी अगली फिल्म थ्रिलर दो पत्ती है, जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नज़र आएंगी. जबकि इससे पहले वह रोहित शेट्टी की दिलवाले में साथ काम कर चुकी हैं. इसमें उनके साथ शाहरुख खान और वरुण धवन भी थे.

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article