काजोल ने बताया जिंदगी का राज, लिखा- उन चीज़ों को करने में समय बर्बाद...

काजोल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में अपनी जिंदगी के राज के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल ने बताया जिंदगी का राज
नई दिल्ली:

काजोल ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिंदगी का राज खोला. उन्होंने ग्रीन चोकर और स्टाइलिश रिस्ट वॉच के साथ एक शानदार साड़ी में कुछ मनमोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कीं. खुले बालों और कम से कम मेकअप के साथ, दिवा एक खिड़की के सामने पोज़ देती नज़र आईं, जो लगभग उन्हीं की तरह खूबसूरत थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपनी जिंदगी के राज बताया. कैप्शन में काजोल ने लिखा, "ज़िंदगी का राज़ है उन चीज़ों को करने में समय बर्बाद करना जो आपको पसंद हैं..." 

इससे पहले आज, काजोल ने दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन को 'सबसे ज़्यादा सीधी-सादी' महिला बताया. उन्होंने जया बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्हें "सबसे ज़्यादा सीधी-सादी" महिला बताया. दुर्गा पूजा पंडाल से अपनी और जया बच्चन की एक कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन लिखा, "सबसे ज्यादा सीधी-सादी महिला को जन्मदिन की बधाई, मैं आपको आने वाले शानदार साल की शुभकामनाएं देती हूं #जयाबच्चन." (sic).  बातचीत में मग्न दोनों की यह पुरानी तस्वीर 2024 की दुर्गा पूजा की है, जब जया बच्चन और काजोल सप्तमी उत्सव के लिए एक पंडाल में फिर से साथ आई थीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें  काजोल और जया बच्चन ने करण जौहर की “कभी खुशी कभी गम” में स्क्रीन स्पेस साझा किया था. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आगामी पौराणिक हॉरर “मां” में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. यह बहुप्रतीक्षित ड्रामा 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. काजोल की मुख्य भूमिका वाली इस परियोजना में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानि भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी सहायक कलाकारों के रूप में नज़र आएंगे. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी "मां" को साईविन क्वाड्रास ने लिखा है. जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत "माँ" का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है और कुमार मंगत पाठक इसके सह-निर्माता हैं. काजोल की रोमांचक लाइनअप में कायोज़ ईरानी की "सरज़मीन" के साथ-साथ इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, तोता रॉय चौधरी और राजेश शर्मा भी शामिल हैं. उनके पास चरण तेज उप्पलपति की "महाराग्नि- क्वीन ऑफ़ क्वींस" भी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AIADMK ने गठबंधन पर बदला रुख, तमिलनाडु में बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं | TamilNadu Elections 2026
Topics mentioned in this article