ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस रह चुकी हैं BOLLYWOOD की सुपरस्टार, आज बेटी और दामाद करते हैं सिनेमा पर राज...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर बॉलीवुड की सुपरस्टार की है. भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में नजर ना आती हों, लेकिन अब उनकी बेटी और दामाद इंडस्ट्री पर राज करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड की इस सुपरस्टार का नाम बताओ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने सालों साल के लिए फैन्स को दिलों में सोनें के अक्षरों से अपना नाम गुदवा लिया है. चाहें साल गुजर जाएं, लेकिन फैन्स अपनी फेवरेट स्टार की फिल्में देखना नहीं भूलते हैं. वहीं हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बॉलीवुड की वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने फिल्मी जगत में राज किया है और अपनी शानदार अदाकारी से फैन्स को अपना दिवाना बनाया है.

वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि काजोल की मां तनुजा हैं. यह तस्वीर काफी पुरानी है जब वे शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं. तनुजा ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. उनकी फिल्में आज भी लोगों के ज़हन में हैं. बता दें की तनुजा 'हाथी मेरे साथी', 'मेरे जीवन साथी', 'घर द्वार', 'इज्जत', 'जीने की राह', 'बेखुदी', 'भूत' और ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकी हैं. 

वहीं बता दें की तनुजा भले ही आज फिल्मों में नजर ना आ रही हों, लेकिन उनकी बेटी काजोल और दामाद अजय देवगन फिल्मी जगत में राज कर रहे हैं. अजय देवगन की हाल ही में एक फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई है. वहीं अब साउथ सिनेमा में भी डेब्यू कर चुके हैं. आज इंडस्ट्री में अजय देवगन की बड़े सुपरस्टार्स में गिनती की जाती है. 

VIDEO: पे'नागिन-6' के सेट्स पर स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश

Featured Video Of The Day
इस दरियादिली को सलाम! गरीब Mor Singh ने बच्चों के लिए अपना घर कुर्बान किया Rajasthan News | Top News