खूबसूरती में जूही चावला की कॉपी हैं बेटी जाह्नवी, एक्टिंग में नहीं इस फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर, रह चुकी हैं टॉपर

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का एक फोटो वीडियो शेयर की है. जहां आप देख सकते हैं कि वह बिलकुल अपनी मम्मी की कॉपी दिख रही हैं.  जूही चावला अपने समय की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Juhi Chawla daughter jhanvi mehta : बेहद खूबसूरत हैं जूही की बेटी
नई दिल्ली:

Juhi Chawla daughter Jhanvi Mehta: जूही चावला फ़िल्मों में बतौर एक्ट्रेस, मॉडल और  निर्माता काम किया. 90 में वह सिनेमा पर राज करती  थीं. 1984 में वह  मिस इंडिया बनी थीं, इसके बाद उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. हिन्दी सिनेमा के अलावा उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम. 1980 से लेकर 1990 तक वह सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. लेकिन आज हम बात करेंगे जूही की बेटी की. अन्य स्टारकिड की तरह जूही की बेटी कम ही लाइम लाइट में रहती हैं.जूही की बेटी बेहद खूबसूरत हैं और लुक में वह अपनी मम्मी की तरह ही दिखती हैं. 

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का एक फोटो वीडियो शेयर की है. जहां आप देख सकते हैं कि वह बिलकुल अपनी मम्मी की कॉपी दिख रही हैं.  जूही चावला अपने समय की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया और बाद में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता. उनके बच्चों को लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं, हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी नजर आईं और फैंस को बेहद पसंद आईं और काफी चर्चा में रहीं.

एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है. जाह्नवी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह है किताबें. जूही ने बताया था कि उनकी बेटी जाह्नवी एक राइटर बनना चाहती हैं, हालांकि एक समय में वह मॉडलिंग भी करना चाहती थी. जूही ने एक पोस्ट में लिखा है, जब वह छोटी बच्ची थी, तभी से क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर वह खेल की पेचीदगियों को समझने लगी. जब वह लगभग 12 वर्ष की थी, तब हम घूमने गए थे. होटल में एक मोटी सी कॉफी टेबल बुक थी,  उसमें दुनिया के सभी क्रिकेटरों के जीवन की कहानियां, उपलब्धियां, रिकॉर्ड था. होटल में बिताए कुछ दिनों में उसने पूलसाइड बैठ कर उस किताब को पढ़ा. समय के साथ खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ती गई. तब हम इतनी कम उम्र में उसके टैलेंट को देख कर हैरान रह गए थे. जाह्नवी मेहता मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती, उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वह राइटर बनना चाहती हैं.

जाह्नवी मेहता आर्यन खान के साथ आईपीएल ऑक्शन में नजर आईं थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो देख कर यूजर्स दोनों को जुनियर जूही और जुनियर शाहरुख कहने लगे थे. जूही चावला भी कोलकाता नाइट राइडर्स की की टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में जूही की जगह जाह्नवी क्रिकेट टीम का काम देख रही थीं. जाह्नवी फिलहाल विदेश में पढाई कर रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: कहीं बह रही कार, कहीं मकान.. पाकिस्तान में बाढ़ से जबरदस्त तबाही, 327 की मौत