जूही चावला की बेटी जाह्नवी बड़ी होकर दिखती हैं बेहद खूबसूरत और चार्मिंग, VIDEO देख फैंस बोले- ये तो मम्मी की कॉपी है

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का एक वीडियो शेयर किया है. यह मां-बेटी की जोड़ी का एक फैन एडिट है, जहां जाह्नवी मां जूही की तरह एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. दोनों मुस्कुराते हुए लगभग एक जैसी दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जूही चावला की बेटी बड़ी होकर दिखती हैं बेहद खूबसूरत और चार्मिंग
नई दिल्ली:

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता का एक वीडियो शेयर किया है. यह मां-बेटी की जोड़ी का एक फैन एडिट है, जहां जाह्नवी मां जूही की तरह एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. दोनों मुस्कुराते हुए लगभग एक जैसी दिखती हैं. वीडियो दो फुटेज का एक कोलाज है, जिसे अलग-अलग मौकों पर रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में यंग जूही 1995 में एक कार्यक्रम में अपने बालों को हंसते और ठीक कर रही हैं. वर्षों बाद जाह्नवी भी एक अवसर पर मुस्कुराती हुई ठीक वैसे ही एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा, "लाइक मदर लाइक डॉटर." पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, वह बिल्कुल आपकी तरह है. एक और फैन ने लिखा, 'हां बिल्कुल. तुम्हारी बेटी की मुस्कान भी तुम जैसी है. एक अन्य फैन ने लिखा, अद्भुत समानता. 

Advertisement

बता दें कि जूही चावलाअपने समय की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया और बाद में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर लिया. उनके दो बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता. उनके बच्चों को लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं, हालांकि कुछ मौकों पर उनकी बेटी नजर आईं और फैंस को बेहद पसंद आईं और काफी चर्चा में रहीं. लुक में वह बेहद खूबसूरत हैं और काफी हद तक दिखने में वह अपनी मम्मी जैसी हैं. हालांकि जाह्नवी मेहता मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती, उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वह राइटर बनना चाहती हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है. जाह्नवी को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह है किताबें. जूही ने बताया था कि उनकी बेटी जाह्नवी एक राइटर बनना चाहती हैं, हालांकि एक समय में वह मॉडलिंग भी करना चाहती थी.

Advertisement

जूही ने एक पोस्ट में लिखा है, जब वह छोटी बच्ची थी, तभी से क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. कमेंटेटरों की बात ध्यान से सुनकर वह खेल की पेचीदगियों को समझने लगी. जब वह लगभग 12 वर्ष की थी, तब हम घूमने गए थे. होटल में एक मोटी सी कॉफी टेबल बुक थी,  उसमें दुनिया के सभी क्रिकेटरों के जीवन की कहानियां, उपलब्धियां, रिकॉर्ड था. होटल में बिताए कुछ दिनों में उसने पूलसाइड बैठ कर उस किताब को पढ़ा. यह इतना असामान्य था, कौन सी 12 साल की लड़की ऐसा करती है. इसे देख कर मैं हैरान रह गई. समय के साथ खेल में उसकी दिलचस्पी बढ़ती गई.

Advertisement

जाह्नवी मेहता आर्यन खान के साथ आईपीएल ऑक्शन में नजर आईं थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो देख कर यूजर्स दोनों को जुनियर जूही और जुनियर शाहरुख कहने लगे थे. जूही चावला भी कोलकाता नाइट राइडर्स की की टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में जूही की जगह जाह्नवी क्रिकेट टीम का काम देख रही थीं. जाह्नवी फिलहाल विदेश में पढाई कर रही हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला को हाल ही में वेब शो हश हश में देखा गया था. उन्होंने सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शाहाना गोस्वामी के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. उन्हें आखिरी बार ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन में देखा गया था.
 

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING