सादगी और खूबसूरती का कॉम्बिनेशन हैं जॉन अब्राहम की वाइफ प्रिया, फिटनेस में नहीं हैं बॉलीवुड की हसीनाओं से पीछे

बॉलीवुड की कोई खूबसूरत अभिनेत्री नहीं बल्कि जॉन का दिल प्रिया रुंचाल के लिए धड़का जो पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और जॉन ने झटपट शादी भी कर ली. साल 2014 में जॉन और प्रिया शादी के बंधन में बंध गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जान अब्राहम की वाइफ हैं प्रिया रुंचाल
नई दिल्ली:

फिल्म 'दोस्ताना' में समंदर से निकलते हैंडसम हंक जॉन अब्राहम को देख लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई थीं. जॉन जब भी पर्दे पर नजर आते हैं लड़कियां अपने दिलों को थाम लेती हैं. जॉन की जबरदस्त फीमेल फॉलोइंग है, लेकिन जॉन का दिल तो सिर्फ एक लड़की के लिए धड़कता है. बॉलीवुड की कोई खूबसूरत अभिनेत्री नहीं बल्कि जॉन का दिल प्रिया रुंचल के लिए धड़का जो पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और जॉन ने झटपट शादी भी कर ली. साल 2014 में जॉन और प्रिया शादी के बंधन में बंध गए.

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, हालांकि खास मौकों पर इस कपल को एक-दूसरे के साथ देखा जाता है. अक्सर जॉन और प्रिया सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

दरअसल, प्रिया रुंचाल का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हैं, बल्कि वह एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. प्रिया रुंचाल अब्राहम ने लंदन के बिजनेस स्कूल से बिजनेस की पढ़ाई पूरी की है.

Advertisement

प्रिया लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं, इस वजह से ही वह फिल्मी पार्टी और इवेंट का हिस्सा नहीं बनती हैं. खूबसूरती के मामले में प्रिया किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है, वहीं प्रिया काफी फिट भी हैं.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब जॉन अब्राहम अभिनेत्री बिपाशा बसु को डेट कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात प्रिया रुंचाल से एक जिम में हुई थी. धीरे-धीरे प्रिया और जॉन की नजदीकियां बढ़ने लगीं और इधर बिपाशा के साथ उनका रिश्ता कमजोर होता जा रहा था. साल 2014 में 3 जनवरी को जॉन और प्रिया ने प्राइवेट सेरिमनी में शादी कर ली.

Featured Video Of The Day
Gold Price Today: बेकाबू हुए सोने-चांदी की कीमतें, बड़े शहरों में कितना है ताजा रेट? | Gold Rate
Topics mentioned in this article