जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ हुई स्पॉट, फैंस ने पूछा- ये ओरी कौन है ?

जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एक बार फिर नजर आईं. दोनों शनिवार को दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए थे. वीडियो में दोनों मुस्कराते दिख रहे हैं. दोनों की वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं और फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ हुई स्पॉट
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एक बार फिर नजर आईं. दोनों शनिवार को दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए थे. वीडियो में दोनों मुस्कराते दिख रहे हैं. दोनों की वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं और फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ो अकाउंट ने इवेंट से जान्हवी और शिखर का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में जान्हवी ने बेज रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है. उन्होंने मैचिंग ओवरकोट के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया और हील्स पहनी है और अपने बाल खुले रखे हैं. वहीं शिखर ने शिमरी जैकेट पहनी है. क्लिप में दोनों एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो पर एक फैन ने पूछा, "ओरी कोन है फ़िर." आप डेट किसे कर रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या भाई दिल तोड़ दिया आपने तो." जान्हवी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ऑल ब्लैक लुक में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. 

Advertisement

शिखर हाल ही में जाह्नवी के साथ मालदीव में वेकेशन पर थे. मालदीव वेकेशन के दौरान जान्हवी ने समुद्र तट पर, धूप में और साथ ही खुले आसमान के नीचे कई तस्वीरों का सेट शेयर किया. फोटो में एक यूजर ने शिखर और जान्हवी की तस्वीरों के बीच समानता की ओर इशारा किया. जान्हवी ने चांदनी आसमान के नीचे अपनी एक तस्वीर साझा की थी और लिखा था, "आधा चांद इमोजी. मुझे पीली चांदनी में मिलें." शिखर ने इस पर कमेंट भी किया था, "मून स्पिरिट और इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया था." शिखर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चांदनी आसमान की वही तस्वीर साझा की.

Advertisement

शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. कथित तौर पर पहले जान्हवी कपूर को वह डेट कर रहे थे, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए. फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण 7 में दोनों के डेटिंग की खबरों की लगभग पुष्टि कर दी थी.

Advertisement

बता दें कि जान्हवी कपूर अगली बार वरुण धवन के साथ बवाल में दिखाई देंगी. फिल्म 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है. उनके पास पाइपलाइन में राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही भी हैं. फिल्म में वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!