नैनी का हाथ पकड़कर ठुमक-ठुमक कर यूं चलते दिखे जेह अली खान, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैन्स, Video वायरल 

तैमूर और जेह के कई क्यूट वीडियोज को अब तक आपने देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आया है. इस वीडियो में एक बार फिर जेह की क्यूटनेस देखकर लोग उन पर अपना दिल हार बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेह का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

करीना कपूर के दोनों बेटों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लोग करीना और सैफ से ज्यादा तैमूर और जेह को देखना पसंद करते हैं. करीना के बच्चों के वीडियोज भी इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. तैमूर और जेह के कई क्यूट वीडियोज को अब तक आपने देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आया है. इस वीडियो में एक बार फिर जेह की क्यूटनेस देखकर लोग उन पर अपना दिल हार बैठे हैं. वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना दिल हार जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेह अली खान किस तरह नैनी का हाथ पकड़कर ठुमका ठुमक कर लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं. जेह पैपराजी को बड़े ही गौर से देखते हुए जा रहे हैं. इस वीडियो में जेह बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "धीरे धीरे चलो यार बच्चा है वो". तो एक अन्य ने लिखा है, "कितना क्यूट है जेह". एक और ने लिखा है, "सो स्वीट बेबी". 

Advertisement

बात करें करीना कपूर के वर्क फ्रंट की तो उनकी आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. लोगों को इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है. हालांकि आमिर और करीना की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस जरूर किया है. 

Advertisement

VIDEO: आयुष्‍मान खुराना एयरपोर्ट पर दिखे, दिखा कूल अंदाज /strong>

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी के 21 फीसदी दलित मतदाता किसके साथ? | NDTV Election Cafe | Akash Anand | Mayawati