फिर हुआ पैपराजी वर्सेज जया बच्चन, इस बार पूछ लिया ऐसा सवाल तो एक्ट्रेस का रिएक्शन देख फैंस बोले- ये तो आपसे...

Jaya Bachchan Video: दिग्गज अदाकारा जया बच्चन का पैपराजी संग एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जया बच्चन का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

Jaya Bachchan At Ira Khan Wedding Reception: दिग्गज अदाकारा जया बच्चन और पैपराजी की मस्ती इवेंट्स में चर्चा का विषय बन जाती हैं. वहीं इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. जब आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपूर शिखरे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची जया बच्चन को पैपराजी की बात पर फिर गुस्सा आ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ पोज देती हुई नजर आईं. वहीं उनके साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी दिखीं. वीडियो की शुरुआत तब होती हैं. जब पैपराजी उन्हें हैप्पी न्यू ईयर कहती हैं, जिसके बाद वह जवाब में कहती हैं कि उम्मीद है यह हैप्पी है. 

इसके बाद पैपराजी उन्हें पोज देने के लिए एंगल बताते हैं, जिस पर जया बच्चन कहती हैं, क्या इधर एंगल हमको सिखा रहा है? वहीं पोज देते हुए वह कहती हैं तुम कौन हो और स्माइल करते हुए निकल जाती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, अगर आप स्टार ना होती तो ये सवाल पैपराजी पूछती. लुक की बात करें तो जया बच्चन अबू जानी संदीप खोसला के ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आईं थीं, जिसमें उनका रोल फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से उनके नाती अगस्तय नंदा यानी श्वेता बच्चन के बेटे ने एक्टिंग डेब्यू किया है. 

Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India