घर के बाहर अनजान लोगों को देख जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, बीच सड़क अंग्रेजी में कह दी बड़ी बात...VIDEO वायरल

जया बच्चन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दिवाली के दिन घर के बाहर निकल कुछ अनजान लोगों पर चिल्लाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घर के बाहर अनजान लोगों को देख जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, बीच सड़क अंग्रेजी में कह दी बड़ी बात...VIDEO वायरल
जया बच्चन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जया बच्चन अपने गर्म मिजाज के लिए जानी जाती हैं. जया बच्चन का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता है. हाल ही में जया बच्चन का एयरपोर्ट से एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे पैप पर भड़कती नजर आई थीं. इस दौरान उनके साथ उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा भी थीं. दरअसल, जब पैप जया बच्चन की फोटो ले रहा था तब उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फोटोग्राफर से पूछ डाला कि वे किस मीडिया हाउस से हैं. ऐसे में एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दिवाली के दिन घर के बाहर निकल कुछ अनजान लोगों पर चिल्लाती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया अपने घर के बाहर हैं. घर के बाहर दिवाली की सजावट की गई है. वहीं वीडियो में जया बच्चन घर के बाहर खड़ी होकर चिल्ला रही हैं. उन्हें आप वीडियो में Intruders कहते हुए देख सकते हैं. Intruders का मतलब होता है, जो बिना अनुमति के कहीं घुस जाता है. वे कहती हैं, "कैसे बात कर रहे हैं आप. Intuders". जया बच्चन के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'शायद इसी को कहते हैं बुढ़ापे में अकल चली जाना'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'अपनी घर में इसी तरह रूड रहती है क्या'. तो एक दूसरे यूजर लिखते हैं, 'फेस्टिवल में तो प्राइवेसी दे दो. हर किसी को उर्फी जावेद की तरह फुटेज नहीं चाहिए होती'. इस तरह से वीडियो पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: Diwali 2022: अनिल कपूर मुंबई में अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मिले

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द, राज्यों में कैसे हो रही पहचान?