Jawan Box Office Collection Day 9: 400 करोड़ पार कर दूसरे वीकेंड से पहले शाहरुख खान की जवान का हल्ला बोल, 9वें दिन की इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection day 9: जवान का भारत में आंकड़ा 400 पार तो वहीं दुनियाभर में 700 करोड़ पार करने से कुछ ही दूर पर शाहरुख खान की फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jawan Box Office Collection Day 9 जवान का नौंवे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 9: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिजल्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं बात अगर शाहरुख खान की जवान की हो तो फैंस हर दिन सर्च करते हैं कि जवान का बॉक्स ऑफिस कितना है? जवान ने नौ दिन में कितनी कमाई की? जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ? इसीलिए हम आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आए हैं कि शाहरुख खान- नयनतारा स्टारर और एटली द्वारा निर्देशित जवान ने भारत में 400 करोड़ की कमाई पार कर ली है. जबकि नौंवे दिन भी फिल्म का हल्ला बोल हैरान कर देने वाला है. हालांकि दूसरे वीकेंड से पहले की ये दहाड़ बेहद दिलचस्प है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, नौंवे दिन 21 करोड़ की कमाई की है. जबकि भारत में फिल्म की कुल कमाई 210 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 696.5 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकेंड पर 750 करोड़ पार होने की उम्मीद है. 

पहले हफ्ते की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. वहीं हफ्तेभर के कलेक्शन में 389.88 करोड़ हो गया है, जिसमें हिंदी में 347.98 करोड़, तमिल में 23.86 करोड़ और तेलुगू में 18.04 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.   

Advertisement

बता दें, शाहरुख खान की जवान का दूसरा वीकेंड शुरु होने वाला है, जिसमें फिल्म का आंकड़ा भारत में 500 करोड़ तो दुनियाभर में 800 करोड़ पार कर सकता है. वहीं अगर ऐसा होता है तो सबसे तेजी से ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ जवान पहले नंबर पर होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: UP के Moradabad में कोहरे का कहर..आपस में टकराई गाड़ियां | News Headquarter