Jawan Box Office Collection Day 22: काम आ रही जवान की एक के साथ एक फ्री स्कीम, 22वें दिन कर ली इतनी कमाई 

Jawan Box Office Collection day 22: शाहरुख खान की फिल्म जवान का नया एक के साथ एक टिकट का ऑफर काम करता दिख रहा है. इसका अंदाजा 22वें दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jawan Box Office Collection day 22 जवान ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 22: शाहरुख खान की फिल्म जवान का हाल ही में नया ऑफर सामने आया था, जिसमें एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर फैंस के लिए दिया गया था. वहीं जवान के घटते कलेक्शन पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता दिख रहा है तभी तो 22वें दिन फिल्म ने बीते वीकडेज के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया. वहीं इस वीकेंड पर भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जो कि एक नया रिकॉर्ड बनाता हुआ नजर आएगा. इसे देखने के बाद फैंस के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. आइए आपको बताते हैं 22वें दिन की कितनी कमाई...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 22वें दिन शाहरुख खान की जवान ने 5.50 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है, जिसके बाद भारत में जवान की कमाई 581.43 करोड़ हो गई है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा  1030 करोड़ पार हो गया है. इंडिया ग्रॉस 691.95 करोड़ हुआ. वहीं वीकेंड पर यह कलेक्शन भारत में 600 करोड़ पार हो जाएगा.  

21 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़ और 21वें दिन 4.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जो कि बेहद कम देखने को मिली थी. 

Advertisement

बता दें, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर स्कंदा, फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. 

Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts