बचपन में दिखती थी क्यूट, बॉलीवुड में आई तो बदल गए नैन-नक्श, देखें इतने साल में कितना बदला श्रीदेवी की लाडली का लुक

वक्त के साथ जाह्नवी कपूर ने अपनी ग्रूमिंग पर काफी ध्यान दिया. अब वो सिजलिंग डीवा की तरह नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतने सालों में कितना बदल गया जाह्नवी कपूर का लुक
नई दिल्ली:

श्रीदेवी अपने दौर की नंबर वन एक्ट्रेस रही हैं. लुक्स, स्टाइल और ब्यूटी में वो हमेशा ही बेजोड़ रहीं. उनके फैन्स हमेशा ही ये उम्मीद करते रहे कि उनकी बेटी भी उन्हीं की तरह पर्दे पर कमाल करेंगी. आज से कुछ साल पहले जिसने भी जाह्नवी कपूर को देखा होगा वो शायद उनमें श्रीदेवी जैसा ग्रेस ना देख पाता लेकिन वक्त के साथ जाह्नवी कपूर ने अपनी ग्रूमिंग पर इस तरह ध्यान दिया कि अब वो किसी डीवा की तरह नजर आती हैं. कभी क्यूट सी दिखने वाली जाह्नवी पर अब नजर जाए तो शायद आंखें फेरने का मन ही ना करे. आपको दिखाते हैं जाह्नवी कपूर बचपन में कैसी दिखती थीं और अब कितना बदल चुका है उनका लुक.

क्यूट सी जाह्नवी

बचपन की कुछ वायरल तस्वीरों पर नजर डालेंगे तो जाह्नवी कपूर एक गोलू मोलू से बच्ची नजर आएंगी. कुछ बड़ी होने पर जाह्नवी मां की तरह खूबसूरत होने लगीं. इस दौरान वो अक्सर अपनी मम्मी के साथ इवेंट और शो में शिरकत करती नजर आतीं. कभी वो उनके साथ पोज देती तो कभी चुपचाप उनके पीछे खड़ी रहतीं. उस समय की जाह्नवी कपूर को देखकर ये कहा ही नहीं जा सकता था कि वो कभी ग्लैमरस भी लगेंगी और कॉन्फिडेंस के मामले में भी वो लाजवाब होंगी.

धड़क से धड़काया दिल

जाह्नवी कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा फिल्म धड़क से. हालांकि इस फिल्म में भी वो काफी हद तक सिंपल ही दिखाई दीं. लेकिन इसके बाद तो जैसे जाह्नवी कपूर का लुक बदलता ही चला गया. परफेक्ट फिगर, खूबसूरत चेहरा, स्टाइलिश अंदाज और फैशनेबल कपड़े उनकी पहचान बन गए. अब जाह्नवी कपूर चाहें साड़ी में नजर आएं या वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई दें. स्टेज शोज और रैंप वॉक में भी उनका कॉन्फिडेंस और अंदाज कमाल का नजर आता है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वो अब अपनी मम्मी के नंबर वन एक्ट्रेस की ताज की हकदार बन सकती हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi-Putin की ‘Car Diplomacy’ | 45 मिनट की Secret Talk ने बढ़ाई America की टेंशन? | SCO Summit