क्या अपने बचपन के दोस्त को जान्हवी कर रही हैं डेट? बर्थडे पर खूब लुटाया प्यार, बोलीं- पहले दिन से...

जान्हवी कपूर  लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में अपने खास दोस्त अक्षत राजन का जन्मदिन मनाती दिख रही हैं. जान्हवी ने एक नोट लिखा है और इसके साथ अक्षत का केक काटते हुए एक बूमरैंग पोस्ट किया शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू माई हार्ट किसी टू यू फॉरएवर लव यू."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जान्हवी कपूर लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में अपने खास दोस्त अक्षत राजन का जन्मदिन मनाती दिख रही हैं
नई दिल्ली:

 Akshat Rajan birthday : जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में अपने खास दोस्त अक्षत राजन का जन्मदिन मनाती दिख रही हैं. जान्हवी ने एक नोट लिखा है और इसके साथ अक्षत का केक काटते हुए एक बूमरैंग पोस्ट किया शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे टू माई हार्ट किसी टू यू फॉरएवर लव यू." उन्होंने अक्षत के साथ एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "पहले दिन से एक." जान्हवी अक्सर अक्षत के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं और पहले भी मेरे मौकों पर प्यार लुटाती नजर आ चुकी हैं. उनकी वायरल तस्वीरों और इंस्टाग्राम एक्टिविटी से कयास लगाया जा रहा है कि वह अक्षत के साथ रिलेशनशिप में हैं. 

जान्हवी कपूर और अक्षत राजन बचपन के दोस्त हैं और फिल्मफेयर के साथ पहले के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अक्षत के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था' मैं अपने बचपन के सबसे अच्छे दोस्त अक्षत को डेट कर रही हूं, जो अब मेरे साथ घूमने से डरता है. जान्हवी ने अक्षत की आधी रात को घर से निकलते हुए वायरल तस्वीरों के बारे में भी खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा, वह पापा के जन्मदिन पर घर आया और अर्जुन भैया के घर में नीचे थे. वह उन्हें देख कर देर तक छिपा रहा. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर को हाल ही में फिल्म गुडलक जेरी में देखा गया था. फिलहाल वह यूरोप में वरुण धवन के साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा, उनके पास राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही हैं. 
 

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और अन्य सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज