जजंतरम ममंतरम' में 6 इंच का दिखने वाला लड़का 'Jeran' आज हो गया है हट्टा कट्टा नौजवान, लेटेस्ट PHOTO देख उड़ गए फैंस के होश

मानव कौल के लेटेस्ट फोटो देख फैन्स हैरान रह गए हैं. जी हां, मानव कौल हट्टे कट्टे नौजवान हो गए हैं. कभी वे शानदार फोटोशूट के जरिए फैन्स का दिल जीतते हैं तो कभी उनका अनोखा अंदाज फैन्स को दीवाना बना देता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जजंतरम ममंतरम' में 6 इंच का दिखने वाला लड़का 'Jeran' आज हो गया है हट्टा कट्टा नौजवान
नई दिल्ली:

जजंतरम ममंतरम फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म का कॉन्सेप्ट और ये नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म में कई लोग थे. लीड में जावेद जाफरी थे और उनके साथ था एक उनका एक बेहद खास दोस्त Jeran. दोनों की दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में Jeran का किरदार मानव कौल ने निभाया था. बता दें की सोशल मीडिया मानव कौल काफी एक्टिव रहते हैं और अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैन्स का दिल भी जीतते रहते हैं. 

आपको बता दें की मानव कौल के लेटेस्ट फोटो देख फैन्स हैरान रह गए हैं. जी हां, मानव कौल हट्टे कट्टे नौजवान हो गए हैं. कभी वे शानदार फोटोशूट के जरिए फैन्स का दिल जीतते हैं तो कभी उनका अनोखा अंदाज फैन्स को दीवाना बना देता है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह यकीन ही नहीं हो रहा सर आप तो पूरे ही बदल गए तो वहीं दूसरे ने कहा नए लुक में अच्छे दिख रहे हैं आप.

Advertisement

बता दें की मानव कौल कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे विद्या बालन के साथ 'सुलु' में नजर आए वे 'जलसा', 'नेल पॉलिश', 'जय गंगाजल', 'थप्पड़', 'जॉली एलएलबी 2', 'बदला', 'सनम' साथ ही वे माधुरी दीक्षित के साथ वेब सीरीज 'द फेम गेम' में भी नजर आ चुके हैं. इस सीरीज में उनके किरदार को बखूबी सराहा गया.  

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट ने लंदन से लौटकर एयरपोर्ट पर पति रणबीर कपूर को लगाया गले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News | Pahalgam Terror Attack: Iran ने मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही