Jailer Box Office Collection Day 16: 16 दिन में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर रजनीकांत की जेलर ने दिखाया जलवा, थलाइवा फैंस होंगे खुश 

Jailer Box Office Collection day 16: रजनीकांत की जेलर और गदर 2 की बॉक्स ऑफिस टक्कर रिलीज के दिन से ही चली आ रही है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसी बीच थलाइवा स्टारर ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jailer Box Office Collection day 16 फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Jailer Box Office Collection day 16: जेलर किसकी फिल्म है? जेलर ने कितनी कमाई कर ली है? जेलर और गदर 2 में कौन अच्छा है? जेलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो गया है? व्हॉट इज जेलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? ऐसे सवालों को पूछने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है कि गदर 2 को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाकर टक्कर देने वाली जेलर ने भारत में 300 करोड़ (Jailer 300 crore) का कलेक्शन 16 दिन में कर लिया है, जिसे सुनकर थलाइवा फैंस खुश होने वाले हैं. वहीं अब नई रिलीज ड्रीम गर्ल 2 का असर जेलर, गदर 2 और ओएमजी 2 पर कितना पड़ता है यह देखना दिलचस्प होगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, थलाइवा स्टार रजनीकांत ने 16वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 301.30 करोड़ हो गया है. हालांकि दुनियाभर में 523 करोड़ की कमाई जेलर ने कर ली है, जिसे सुनकर थलाइवा फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. 

कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई करके हफ्तेभर में 235.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद नौंवे दिन 10.05 करोड़, दसवें दिन 16.5 करोड़, 11वें दिन 19.2 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़, 13वें दिन 4.7 करोड़, 14वें दिन 3.75 और 15वें दिन 3.05 की कमाई हासिल करके दूसरे हफ्ते 62.95 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि गदर 2 और ओएमजी 2 से एक दिन पहले जेलर रिलीज हुई है, जिसे ओपनिंग डे पर फैंस का बेतहाशा प्यार मिला था. वहीं अभी भी यह दौर जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article