साउथ की फिल्म में धोनी ! वीडियो देख मुंह से निकलेगा 'ओह बेटे'...CSK Vs GT के मैच से पहले वायरल हुआ ये वीडियो

महेंद्री सिंह धोनी के फैन्स क्रिकेट के थलाइवा को चीयर करने का एक मौका नहीं छोड़ते. अब ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की फिल्म में धोनी ! वीडियो देख मुंह से निकलेगा 'ओह बेटे'...CSK Vs GT के मैच से पहले वायरल हुआ ये वीडियो
धोनी फैन्स हैं फुल एक्साइटेड
नई दिल्ली:

IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है और ये एक ऐसा समय है जब फिल्म और क्रिकेट लवर्स एक साथ मिलकर इस गेम को सेलिब्रेट करते हैं. यहां दुनियाभर के क्रिकेटर्स मैदान पर उतरते हैं और ऑडियंस में बैठे नजर आते हैं सेलेब्स. सेलेब्स केवल दर्शक ही नहीं बल्कि टीम के मालिक भी हैं जैसे कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को ले लीजिए. बस यही वजह है कि इस मामले में जनता फिल्मों को क्रिकेट से और क्रिकेट को फिल्मों से दूर नहीं रख सकती. फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर मेरे मुंह से 'ओह बेटे' निकला था और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप भी देखेंगे तो खुद को रोक नहीं पाएंगे.

क्या है सीन ?

ये सीन किसी साउथ इंडियन फिल्म का लग रहा है. इसमें हीरो भारी भीड़ के बीच हाथ जोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. काली शर्ट और लुंगी के अंदाज से तो ऐसा लग रहा है कि ये रजनीकांत हैं. इस वीडियो में रजनीकांत के चेहरे पर महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा फिट कर दिया गया है. धोनी के चेहरे पर गॉगल्स लगे हैं और माथे पर तिलक है कि बस ट्रॉफी जीत कर ही आना.

Advertisement

अगर IPL 2024 की बात करें तो आज यानी कि 26 मार्च को शाम साढ़े सात बजे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने सामने हैं. ये दोनों ही टीमें अच्छी शुरुआत कर चुकी हैं. चेन्नई ने सीजन ओपनर में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराया था. वहीं गुजरात टाइटन्स भी मुंबई इंडियन्स को हराकर अब चेन्नई को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Pakistan: आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया हमारी सेना ने: अमित शाह