भारत का सबसे छोटा एक्टर, जिनकी पिछली 3 फिल्मों ने कमाए 1900 करोड़ से ज्यादा, शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन से निकले आगे

शाहरुख खान, रजनीकांत और विजय जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुका ये एक्टर कोरियोग्राफर बनने का सपना रखता था. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. जबकि उनकी पिछली 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Shortest actor: कम उम्र में ही 3 ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर चुका है ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के किंग कहलाते हैं. जहां 2023 में आई उनकी 3 फिल्मों ने 2000 करोड़ पार की कमाई हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. लेकिन हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी 3 फिल्मों ने 1900 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं उन्होंने यह रिकॉर्ड केवल 27 साल की उम्र में ही हासिल कर लिया है. हम बात कर रहे हैं एक्टर जफ्फार सादिक की, जिनकी हाइट 4 फीट 8 इंच है. लेकिन उनकी काबिलियत बड़े बड़े सुपरस्टार्स को फेल कर रही है. 

तमिलनाडु के इरोड़ में 4 जुलाई 1995 में जन्मे साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन गए हैं, जिनकी 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन हासिल किया है. सादिक ने अपना करियर 2020 में टीवी सीरियल पावा काधागल  से शुरू किया था. इसके बाद वह स्टार बन गए. वहीं पहले ही सीरियल से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद सादिक को 2022 में कमल हासन और विजय सेतुपति की विक्रम में रोल मिला. इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की ऐसी आंधी लाई कि 414 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 

Advertisement

विक्रम के बाद सादिक वेंधु थानीनधातु काडु में नजर आए. जबकि वेब सीरीज शैतान के लिए भी उन्हें तारीफें मिली. फिर सादिक को रजनीकांत की जेलर में काम करने का मौका मिला, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं  उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया. फिर बारी आई बॉलीवुड फिल्म जवान की, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. जैसा कि आप जानते हैं फिल्म ने 1000 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर सादिक की 3 फिल्मों ने 1900 से पार की कमाई हासिल की. वहीं हाल ही में वरुण धवन की बेबी जॉन में भी नजर आए. हालांकि एक्टर बनने से ज्यादा जफ्फार सादिक का सपना कोरियोग्राफर बनना था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV की मुहिम 'School Fees की फांस', हर साल Private Schools में फीस बढ़ोतरी कितनी जायज़? | Fees Hike