पत्नी अवंतिका से तलाक के बाद लिव-इन में रह रहे हैं इमरान खान, यूं हुई थी पहली मुलाकात, होम ब्रेकर...

इमरान खान आमिर खान के भतीजे हैं. इमरान ने 2008 में जाने तू...या जाने ना से डेब्यू किया था.आई हेट लव स्टोरीज, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक मैं और एक तू और डेली बेली जैसी फिल्मों के लिए वह जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी अवंतिका से तलाक के बाद लिव-इन में रह रहे हैं इमरान खान, यूं हुई थी पहली मुलाकात, होम ब्रेकर...
लेखा के साथ इमरान खान
नई दिल्ली:

इमरान खान ने सन 2000 में सिनेमा डेब्यू किया था. उस दौर में वह लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे.जाने तू...या, जाने ना में कॉलेज स्टूडेंट 'जय' की भूमिका से वह फैंस के दिलों में बस गए थे. इसके बाद उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड का चहेता 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने लगे. इमरान फिल्मों से दूर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इंटरव्यू दिए हैं, जहां उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे में अपडेट शेयर किए हैं. इमरान ने बताया था कि वह लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. फैंस जानने के लिए  उत्सुक थे कि आखिर क्या हुआ, उनकी पत्नी ते तलाक और फिर लेखा से वह कैसे मिले.

इमरान खान हाल ही में साक्षी शिवदासानी और नैना भान के साथ उनके पॉडकास्ट, मोमेंट्स ऑफ़ साइलेंस पर एक बातचीत में कहा कि लेखा उनकी अच्छी दोस्त थी और वे सभी एक ही ग्रुप के थे. हम सभी दोस्तों का एक ग्रुप था. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि लेखा ने पहले लोकप्रिय थिएटर एक्टर धृतिमान चटर्जी के बेटे पाब्लो चटर्जी को डेट किया था. इमरान ने बताया कि अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में वे अपने-अपने घरों में रहते थे. हालांकि, कुछ समय बाद लेखा ने साथ रहने को कहा और वह इसके लिए तैयार हो गया. इमरान ने बताया कि साथ रहने के मामले में वे दोनों अलग हैं. 

इमरान ने कहा कि "पिछले साल, जब से हम एक ही जगह पर साथ साथ रहने लगे हैं. तब से मैं यह संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरे पास बहुत सी चीज़ें हैं. मुझे यह अद्भुत चीज़ मिल गई.इमरान खान ने पहले अवंतिका मलिक से शादी की थी. हालांकि, फरवरी 2019 में यह कपल अलग हो गया.दोनों की 10 वर्षीय बेटी इमारा हैं. जब लेखा के साथ उनके डेटिंग की अफ़वाहों ने सुर्खियां बटोरीं, तो तलाक के पीछे का कारण बताया गया. बाद में वोग के साथ एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने और लेखा ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की. उससे एक साल पहले उनके पार्टनर्स उनसे अलग हो गए थे. 

Advertisement

 मैं तलाकशुदा हूं और फरवरी 2019 से अलग रह रहा हूं. लेखा के बारे में कहा जाता है कि  वह घर तोड़ने वाली है, यह बात मुझे गुस्सा दिलाती है, क्योंकि यह न केवल महिलाओं के प्रति द्वेषपूर्ण है, बल्कि यह एक व्यक्ति के रूप में मेरी स्वतंत्रता को भी छीन लेती है."

बता दें कि इमरान खान आमिर खान के भतीजे हैं. इमरान ने 2008 में जाने तू...या जाने ना से डेब्यू किया था.आई हेट लव स्टोरीज, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक मैं और एक तू और डेली बेली जैसी फिल्मों के लिए वह जाने जाते हैं. हालांकि बाद की उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं, 2015 में अपनी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी की रिलीज के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Storm में फंसा Indigo Plane, Pakistan के एयरस्पेस से बचकर Srinagar में कैसे उतरा? | NDTV Xplainer