Maggi की दीवानी दुल्हन ने दरवाजे पर खड़ी बारात को करवाया इंतजार, बोली- खाते टाइम डिस्टर्ब मत करो... 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायलल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन मैगी की इतनी दीवानी होती है कि वह पूरी बारात को ही इंतजार करवा देती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Maggi की दीवानी दुल्हन ने दरवाजे पर खड़ी बारात को करवाया इंतजार
नई दिल्ली:

यूं तो शादी बारातें आपने बहुत देखी होंगी. कभी दुल्हन का अनोखा अंदाज शादी में चार चांद लगा देता है तो कभी बाराती ही लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हनिया इतनी भूखी होती है वह वरमाला के लिए इंतजार कर रहे दूल्हे को इंतजार करवाते थकती नहीं है. वहीं बाराती भी दुल्हन का इंतजार कर थक जाते हैं, लेकिन दुल्हन है जो आने का नाम नहीं ले रही है.

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैगी की दीवानी दुल्हन वरमाला से पहले इतनी भूखी होती है कि वह मैगी खाए बिना वरमाला नहीं डालती हैं. दूल्हे साथ बाराती भी दुल्हन का इंतजार कर थक जाते हैं, लेकिन दुल्हन भी अपने स्वैग में दिखाई दे रही है. वह कहती है कि दूल्हे नू वेट करने दे. सोशल मीडिया पर दुल्हन का ये देसी स्वैग जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो पर यूजर्स के खास कमेंट्स देखे जा सकते हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अपने इस खास दिन पर भी किसी को कैसे मैगी का इतना क्रेज हो सकता है. तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा मैगी का कोई टाइम नहीं है ये मैगी वाली भूख ही अलग होती है. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई में रणवीर-दीपिका की रैंप वाक, दोनों कलाकारों का दिखा खास अंदाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को दिए गए सारे वीजा किए रद्द | Pahalgam Terror Attack