सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर किया पोस्ट तो एक्स हस्बेंड ऋतिक रोशन ने दिया रिएक्शन

ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन खान के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के लिए लिखे गए बर्थडे पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुजैन खान के बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट पर एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के बर्थडे पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है और उनकी 38वें बर्थडे को और भी स्पेशल बना दिया है. सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्यूट पलों की झलक एक वीडियो में दिखाई, जिसमें कपल के वेकेशन की तस्वीरें भी मौजूद थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं जीवन भर बस यही चाहती हूं... आप... बहुत-बहुत मुबारक हो, मेरे जान, मेरे प्यार, आपने मुझे इस ग्रह की सबसे खुश महिला बना दिया है. हर एक दिन. मैं कामना करती हूं और जानती हूं कि आपके जीवन के सबसे अच्छे समय और वर्ष अभी से शुरू हो रहे हैं. अनंत तक और उससे भी आगे, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और उससे भी ज्यादा." 

इस पोस्ट पर अर्सलान गोनी ने लिखा, शुक्रिया मेरा प्यार. मैं तुम्हें सिर्फ क्रिसमस के लिए नहीं चाहता हूं. इसके अलावा सुजैन खान के एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर कमेंट में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त. संजय कपूर, फरहान अख्तर, सीमा किरण सजदेह ने भी अर्सलान गोनी को जन्मदिन की बधाईयां कमेंट सेक्शन में दी है. गौरतलब है कि सुजैन खान ने अपने 46वें बर्थडे पर अर्सलान गोनी के अलावा  ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ भी पार्टी की थी. 

बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन का भले ही शादीशुदा रिश्ता खत्म हो गया है. लेकिन वह आज भी अच्छे दोस्त हैं. वह दोनों बेटे ऋदान और रेहान की परवरिश 2014 से अलग होने के बाद से कर रहे हैं. इससे पहले डिजाइनर सुजैन खान की मम्मी जरीन खान ने बेटी के अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए ईटाइम्स से कहा, "अर्सलान ने कानून की पढ़ाई की है और वह जम्मू के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है. उसे एक्टिंग में भी रुचि है, इसलिए मैं उसे इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं. उसका परिवार बहुत अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन और अर्सलान एक साथ खुश हैं."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: पहले हैदराबाद संभालो... Prashant Kishor का Owaisi पर तीखा तंज | Bihar Politics