हाइट और लुक में एक दम पापा ऋतिक रोशन पर गया है बेटा, अब हो चुका है इतना बड़ा, नए लुक ने फैन्स को किया हैरान

गुड लुक्स के मामले में ऋतिक रोशन को अपने घर में ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है. अपने ही बड़े बेटे ऋदान से जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन के बेटे ने लुक्स से जीता दिल
Social Media
नई दिल्ली:

किसी फैमिली की अगर हर नई पीढ़ी स्मार्ट और स्टाइलिश हो तो एक कहावत अक्सर कही जाती है कि गुड लुक्स रन्स इन द फैमिली. ये बात ऋतिक रोशन की फैमिली या यूं कहें कि बॉलीवुड की रोशन फैमिली पर बिलकुल फिट बैठती है. राकेश रोशन अपने दौर के एक बेहतरीन स्टार रहने के साथ ही लुक्स के मामले में भी लाजवाब रहे हैं. उनके बाद रोशन परिवार का एक और बेटा पर्दे पर दिखा. ये बेटा थे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जो लुक्स में अपने पिता से भी चार कदम आगे थे. अब गुड लुक्स के मामले में ऋतिक रोशन को अपने घर में ही तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है. अपने ही बड़े बेटे ऋदान से जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं.

पापा की तरह हाइट और लुक्स

ऋतिक रोशन के बड़े बेटे ऋदान रोशन हैं जो लुक्स और हाइट के मामले में बिलकुल अपने पापा ऋतिक रोशन की तरह हैं. अगर आपको लगे कि वो ऋतिक रोशन से भी ज्यादा हैंडसम हैं तो भी आप गलत नहीं होंगे. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल होने के बाद बहुत सारे फैन्स भी उनकी तारीफ कुछ इसी अंदाज में कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल फिल्मीज्ञान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राकेश रोशन के साथ आपको एक टॉल और हैंडसम सा लड़का खड़ा दिखाई देगा. ये हैंडसम नौजवान ही ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान रोशन हैं. हाइट में और लुक्स में वो अपने पापा से बिलकुल कम नजर नहीं आ रहे हैं.

रोशन परिवार की चौथी पीढ़ी

फिल्मी पर्दे पर आप किसी न किसी रूप में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों का हुनर देख चुके हैं. राकेश रोशन गुजरे दौर के बहुत मशहूर फनकार रोशन के बेटे हैं. उनके बाद ऋतिक रोशन ने फिल्मी पर्दे पर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. अब ऋदान और उनके भाई रोशन परिवार की चौथी पीढ़ी हैं. हालांकि ऋदान फिल्मी पर्दे पर आएंगे या नहीं ये तो फिलहाल नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अगर वो हीरो बन कर पर्दे पर आते हैं फैन्स को अपने पापा की तरह ही इंप्रेस करने में कामयाब जरूर होंगे.
 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Airport से बड़ी खबर, Terminal-3 में Air India की बस में आग | BREAKING NEWS