‘हे बेबी’ की क्यूट एंजेल 18 साल बाद अब दिखती है ऐसी, डिंपल देख फैन्स बोले- प्रीती जिंटा की कॉपी

फिल्म में क्यूट एंजेल का किरदार प्यारी सी जुआना सांघवी ने निभाया था. फिल्म रिलीज के 18 साल बाद, जुआना की तस्वीरें इंटरनेट पर फिर से सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्ची को पहचानना मुश्किल
Social Media
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान साल 2007 में एक फिल्म लेकर आए थे. Heyy Babyy नाम से आई इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म ने एक तरफ खूब हंसाया तो वहीं कई जगहों पर इमोशनल भी कर गई. साजिद खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अमेरिकी फिल्म थ्री मेन एंड ए बेबी पर बेस्ड थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. तीनों लीड एक्टर्स के अलावा फिल्म में एक प्यारी सी बच्ची भी थी, जिसने लीड स्टार्स की सारी लाइमलाइट लूट ली थी. फिल्म में क्यूट एंजेल का किरदार प्यारी सी जुआना सांघवी ने निभाया था. फिल्म के 18 साल बाद, जुआना की तस्वीरें इंटरनेट पर फिर से सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी.

जुआना की क्यूटनेस थी कमाल

जुआना ने फिल्म हे बेबी से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि फिल्म के सितारे भी उनसे काफी प्यार करते थे. जनवरी 2022 में फरदीन खान ने हे बेबी से एक बीटीएस फोटो शेयर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि छोटी जुआना के साथ सीन करने के लिए उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी. फिल्म की रिलीज के बाद जुआना की क्यूटनेस पर दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स भी फिदा हो गए थे. बहुत से लोगों का मानना है कि फिल्म में एंजेल ने तीनों स्टार्स की लाइमलाइट लूट ली.

हे बेबी की छोटी बच्ची हो गई इतनी बड़ी.

फैंस बोले बॉलीवुड में वापसी करो

साल 2024 में जुआना के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें वायरल हुईं. अब 21 साल की हो चुकीं जुआना को इन तस्वीरों में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं ढेरों फैंस ने जुआना की तस्वीरों को देख इच्छा जाहिर की कि उन्हें बॉलीवुड में वापस लाया जाए.

सलमान खान की वॉन्टेड हाथ से निकली, स्क्रिप्ट पढ़े बिना की रेड 2, यशपाल शर्मा का इंटरव्यू

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDTV Powerplay पर महागठबंधन vs NDA की बहस! नरसंहार, जंगल राज पर भिड़े प्रवक्ता