हेमा मालिनी की ये हमशक्ल है सोशल मीडिया की ड्रीम गर्ल, देखकर धर्मेंद्र भी खा जाएंगे धोखा तो आप कहेंगे कि ये यंग हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में जितनी शौहरत बटोरी. उतनी ही शौहरत अब एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर भी बटोर रही है. उसकी वजह भी हेमा मालिनी ही हैं. हैरान मत होइए. क्योंकि उस सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर के हिट होने की वजह है उनका चेहरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया की ड्रीम गर्ल है ये हसीना, देख आप भी कहेंगे कि...
नई दिल्ली:

Hema malini lookalike video: लंबा सा चेहरा, बड़ी बड़ी आंखें. वो भी ऐसी जैसे जुबां कुछ कहे या न कहे आंखें जरूर बोल पड़ेंगी. हिंदी फिल्मों की ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं हेमा मालिनी. जो खूबसूरती में बेमिसाल हैं. और, एक्टिंग में लाजवाब हैं. शायद इसलिए उन्हें ही हिंदी फिल्मों की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता है. हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में जितनी शौहरत बटोरी. उतनी ही शौहरत अब एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर भी बटोर रही है. उसकी वजह भी हेमा मालिनी ही हैं. हैरान मत होइए. क्योंकि उस सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर के हिट होने की वजह है उनका चेहरा. जो हूबहू हेमा मालिनी से मिलता है. जिसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर गच्चा खा रहे हैं.

हेमा मालिनी की हमशक्ल

हेमा मालिनी से मिलती जुलती शक्ल वाली ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर हैं चिंकी पंजाबन. जिनकी बड़ी बड़ी औ गहरी आंखें, लंबा चेहरा और शॉर्प जौ लाइन ये अहसास करवाती है कि वो बिलकुल हेमा मालिनी ही हैं. चिंकी पंजाबन भी अक्सर हेमा मालिनी की तरह गेटअप लेकर वीडियो या पिक अपलोड भी करती हैं.

उनकी एक पिक में वो हेमा मालिनी की तरह साइड फ्लिक्स निकाली हुई हैं. और हेमा मालिनी की तर ही आंखों में काजल भी लगाया है. कुछ पोस्ट में उन्होंने हेमा मालिनी के गानों पर एक्ट भी किया है. जिसमें उनके चेहरे के हाव भाव कमाल के लग रहे हैं.

दूसरी एक्ट्रेस को भी करती हैं कॉपी

चिंकी पंजाबन भले ही हेमा मालिनी तक दिखती हैं लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट को सिर्फ उन तक ही सीमित नहीं रखा है. वो दूसरी एक्ट्रेस के डायलोग्स पर भी एक्ट करती हैं. उनकी कोशिश होती है कि वो जिस एक्ट्रेस की कॉपी कर रही हैं उसी की तरह स्टाइल भी रखें और एक्सप्रेशन भी दें. चिंकी पंजाबन के इंस्टाग्राम पर 445 के फॉलोअर्स हैं. साथ ही वो दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Poonam Pandey Mandodari Role: पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका
Topics mentioned in this article