हार्दिक पांड्या ने दिया था पत्नी को धोखा! नताशा स्तांकोविक ने किया इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट लाइक कि इंटरनेट पर होने लगी चर्चा

हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक के तलाक के कारणों पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya Wife: Natasa नताशा स्तांकोविक ने धोखेबाजी के पोस्ट को किया लाइक
नई दिल्ली:

हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक ने हाल ही में अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया और फैंस को इस बात की जानकारी दी. हालांकि पिछले कुछ महीने पहले से ही दोनों के अलग होने की खबरें जोरों पर थीं. लेकिन तलाक लेने का कारण अबतक सामने नहीं आया क्योंकि कपल ने इस मामले में कोई बात नहीं कही. इसी बीच रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नताशा स्तांकोविक ने लाइक किया है. खास बात है कि पोस्ट धोखे को लेकर है. 

दरअसल, नताशा ने धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण से जुड़ा हुआ एक पोस्ट लाइक किया. साथ ही टॉक्सिक रिश्तों के बारे में भी कुछ पोस्ट लाइक किए. इसके चलते उनके ब्रेकअप के संभावित कारण के बारे में अटकलें सोशल मीडिया पर शुरू हो गई हैं. 

Natasa Stankovic Liked Reels About Cheating & Emotional Abuse: Apparently Hardik Cheated On Her, Leading To Divorce☕️
byu/Unique_Ad4358 inInstaCelebsGossip
Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने रेडिट पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें नताशा द्वारा लाइक किए गए पोस्ट दिखाए गए हैं. पोस्ट को कैप्शन दिया गया, 'नताशा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण के बारे में रील्स लाइक की.' इसके बाद तो इंटरनेट यूजर ने कमेंट करना शुरू कर दिया है और कपल के रिश्ते पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक भारत छोड़कर अपने देश सरबिया जा चुकी हैं और बेटे अगस्त्या पांड्या के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने तलाक की जानकारी फैंस को दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla