वरमाला पहनाने गई दुल्हन तो पीछे हट गया दूल्हा, फिर लड़की ने किया कुछ ऐसा सकते में आ गए लोग, खुद आकर डलवाई वरमाला

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं और वरमाला सेरेमनी चल रही है. जैसे ही दुल्हन अपने होने वाले पति को वरमाला पहनाने जाती है, लड़का पीछे की तरफ हट जाता है. इसके बाद दुल्हन जो करती है उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वायरल हुआ वरमाला का यह वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही शादी के वायरल वीडियोज देखे होंगे. ये वायरल वीडियोज इतने मजेदार होते हैं कि इन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. खासकर वरमाला के दौरान के ढेरों फनी वीडियो आपने देखे होंगे. बीते दिनों वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर ही लड़ाई के कई वीडियो सामने आए थे. ऐसे में एक बार फिर एक मजेदार वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दुल्हन की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया भी आई है. आखिर ऐसा क्या किया दुल्हन ने? आइए जानते हैं...

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं और वरमाला सेरेमनी चल रही है. जैसे ही दुल्हन अपने होने वाले पति को वरमाला पहनाने जाती है, लड़का पीछे की तरफ हट जाता है. ऐसे में लड़की भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटती. पति की ये हरकत देख वो वरमाला लेकर जाने लगती है. ऐसे में लड़का फिर खुद आगे आता है और दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. अपनी होने वाली पत्नी की ये मस्ती भरी चालाकी देख दूल्हा भी मुस्कुराने लगता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्यूट से वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स मिल गए हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हहहाहा...बहुत अच्छा किया". तो एक ने लिखा है, "2 सेकंड में ही अक्ल आ गई". इसी के साथ फैन्स दिल वाले इमोजी भी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!