जीजा-साली का रोमांस देख दुल्हन हुई गुस्से से आग बबूला, स्टेज पर दिखाए ऐसे तेवर कि लोगों के उड़े होश, बोले- अब होगी बहनों में बगावत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी होने वाली पत्नी को छोड़ साली से रोमांटिक होने लगता है. यह देखकर गुस्से से लाल हुई दुल्हन जो करती है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बहन संग पति को रोमांस करता देख दुल्हन को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

अपने देश में जब शादियों का सीजन चलता है, तो इस दौरान कई बार कुछ ऐसी घटनाएं देखने के लिए मिल जाती हैं, जो न केवल हंसाती हैं, बल्कि हैरान भी कर देती हैं. इसी तरह की घटना का एक शादी वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कि स्टेज पर दूल्हे की हरकत से दुल्हन गुस्से से लाल होती हुई नजर आ रही है. दुल्हन के गुस्से की वजह कोई और नहीं, बल्कि उसकी बहन यानी कि दूल्हे की साली ही है. स्टेज पर अपनी साली के साथ दूल्हे की नजदीकी को देखकर दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

वीडियो में यह देखने के लिए मिल रहा है कि स्टेज पर खड़ा दूल्हा अपनी दुल्हन को इग्नोर करके अपनी साली के साथ फोटो खिंचवाने में लगा है. यहां तक कि जब उसकी साली वहां से हटने लगती है, तब भी दूल्हा उसे एक बार फिर से फोटो के लिए पोज देने के लिए खींच लेता है. यह देख कर दुल्हन गुस्से से लाल हो जाती है. साली के साथ दूल्हे की यह नजदीकी दुल्हन को बिल्कुल भी रास नहीं आती है. दुल्हन के चेहरे को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे कितना गुस्सा आ रहा है. ऐसे में कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि यहां से दोनों बहनों के बीच बगावत शुरू होनी तो तय है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को जहां बहुत से लोग बेहद फनी बता रहे हैं, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो दूल्हे की इस हरकत पर हैरानी जता रहे हैं. हालांकि, ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स की भी कमी नहीं है, जो इस वीडियो को देखकर कमेंट्स के जरिए खूब मजे भी ले रहे हैं. इसी तरह के एक कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि साली के चक्कर में दुल्हन को भूल गया दूल्हा. अन्य यूजर्स भी वीडियो पर तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?