VIDEO: सलमान खान के गाने पर होने वाले पति का डांस देख सदमे में चली गई दुल्हन, तभी लाल साड़ी वाली आंटी...

वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के डांस की नकल कर रहे दूल्हे ने ऐसा माहौल बना दिया है कि दुल्हन समेत तमाम लोग बुत बने खड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुत बनी रही दुल्हन, दूल्हे का डांस देख हुआ ये हाल
नई दिल्ली:

मॉडर्न जमाने में शादी-ब्याह के मौके पर बारातियों के नाच गाने पर दूल्हा और दुल्हन का डांस भारी पड़ता जा रहा है. खुशियां और जश्न मना रहे नए नवेले दूल्हे की हरकत कई बार दुल्हन, उनके परिवार वाले, रिश्तेदारों और मेहमानों तक को शर्मसार कर देती है. ज्यादातर बार दिखावे और नकल के चक्कर में ऐसा हो जाता है. इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के डांस की नकल कर रहे दूल्हे ने ऐसा माहौल बना दिया है कि दुल्हन समेत तमाम लोग बुत बने खड़े हैं.

दूल्हे का डांस वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर द सोनू कमावत नाम के अकाउंट से इस वीडियो क्लिप को पोस्ट किया गया है. वीडियो पर साफ लिखा है, 'मौत आ जाए, पर ऐसा कॉन्फिडेंस न आए.' इस वीडियो क्लिप ने ढेर सारे यूजर्स का ध्यान खींचा है, लेकिन वीडियो में दिख रहा एक भी शख्स उसे चीयर करते नहीं दिखा है. शादी वाली रात दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने आकर जमकर डांस कर रहा है.
 

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म सलाम ए इश्क का सॉन्ग तैनू लेके मैं जावांगा... सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया है. वहीं, सिंगर सोनू निगम ने इसे गाया है. आमतौर पर सभी शादियों में इस गाने पर डांस किया जाता है, लेकिन जिस तरह से वीडियो क्लिप में दूल्हा अकेले थिरक रहा है वह यूजर्स को हैरान करने वाला है. वीडियो पोस्ट करने वाले ने भी कैप्शन में लाफिंग इमोजी के साथ लिखा है, 'भाई का कॉन्फिडेंस लेवल.

Advertisement

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

वायरल वीडियो को एक लाख 65 हजार लोगों ने लाइक और तीन लाख 21 हजार लोगों ने शेयर किया है. वहीं, लगभग आठ हजार यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप पर कमेंट किया है. ज्यादातर कमेंट में लोगों ने सलमान की नकल करने की भद्दी कोशिश कर रहे दूल्हे की जमकर लानत- मलानत की है. कई यूजर्स ने उस पर तंज कसे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मैं पूरे पुरुष जाति की ओर से शर्मिंदा हूं.' दूसरे ने लिखा, 'नाच ये रहा है शर्म मुझे आ रही है'.  एक ने लिखा है, 'ये लाल साड़ी वाली आंटी सदमे में क्यों है. ये भी शर्मिंदा हो गई है बेचारी'.

Advertisement



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar News: Samastipur में Mob Lynching, लूटपाटकर भाग रहे 2 बदमाशों की पीटकर हत्या | BREAKING NEWS