गोविंदा ने पहली बार बताई भांजे से लड़ाई की वजह, मामी सुनीता को शो में लाने के लिए बोले कृष्णा तो कपिल शर्मा ने किया कमेंट- वो आतीं तो...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एपिसोड में गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनीता आहूजा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एपिसोड में हुआ जिक्र
नई दिल्ली:

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच अच्छा नहीं है, जिसके बारे में हर कोई जानता है. वहीं दोनों अक्सर इसका जिक्र पॉडकास्ट और इंटरव्यू में कर चुके हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा था कि कपिल शर्मा शो में वह नहीं जाएंगी क्योंकि कृष्णा उस शो का हिस्सा हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे गोविंदा से मामी को शो में लाने की बात कही तो कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वो आती तो आप यहां नहीं होते. 

एपिसोड में कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा से पूछते हैं कि ऐसी कौन सी हिरोइन है, जिसके साथ आपको आपकी जोड़ी बेस्ट लगती है. इस पर एक्टर कहते हैं, मेरी हीरोइन मेरे घर में है (सुनीता आहूजा) वो बेस्ट है. इस पर कृष्णा कहते हैं, उनको आप यहां पर ले आते वो बेस्ट होता. इनको (चंकी पांडे) क्यों लाए. इस पर कपिल शर्मा चुटकी लेते हुए कहते हैं, उनको ले आते तो आप नहीं आते. इसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि काफी समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से कृष्णा अभिषेक का रिश्ता खटास भरा रहा है. लेकिन इस पर गोविंदा ने पहली बार कपिल शर्मा के शो में खुलकर बात की और लड़ाई का कारण बताते हुए कहा, यह बहुत फनी है कि जिसकी वजह था इसका, अब मैं सच कह देता हूं. एक दिन मैं बहुत गुस्सा था इससे, मैंने पूछा, क्या डायलॉग इसे लिखने के लिए दे देते हैं. मेरी वाइफ सुनीता ने कहा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा से कुछ मत कहो. वह पैसे कमा रहा है और उसे अपना काम करने दो. किसी के लिए आप रुकावट नहीं कीजिए. किसी से गलत मत कीजिए. 

Advertisement

आगे कृष्णा जवाब में कहते हैं, हां हां मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं. अगर ऐसी कोई फिलींग है तो मैं माफी मांगता हूं. आई लव यू वेरी मच. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Lalu Yadav: लालू से ऑफर मिला है वाले सवाल पर नीतीश ने खुलकर दिया जवाब, कही ये बात