बेहद खूबसूरत हैं गोविंदा की भांजी, रह चुकी हैं मशहूर एक्ट्रेस, NRI फिल्म मेकर से की शादी, दो साल में ही हुआ तलाक, अब बिता रही हैं ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. गोविंदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही पेचीदा रही हैं. एक्टर खुद इस बात का कई बार खुलासा कर चुके हैं. गोविंदा की फैमिली की बात करें तो उनके भांजे-भांजी भी अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत है गोविंदा की ये भांजी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. गोविंदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही पेचीदा रही हैं. एक्टर खुद इस बात का कई बार खुलासा कर चुके हैं. गोविंदा की फैमिली की बात करें तो उनके भांजे-भांजी भी अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं. गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक, भांजी आरती सिंह और रागिनी खन्ना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन गोविंदा की एक भांजी और हैं, जो छोटे पर्दे पर काफी मशहूर रही हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं गोविंदा की भांजी 'नव्या' उर्फ सौम्या सेठ की.
 

टीवी पर हिट थीं गोविंदा की भांजी
सौम्या ने टीवी शो 'नव्या- नई धड़कन नए सवाल' (2011) से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. सौम्या अपने डेब्यू सीरियल से ही पॉपुलर हो गई थीं. इस सीरियल में वह टीवी के पॉपुलर एक्टर शहीर शेख के अपोजिट दिखी थीं. यह एक रोमांटिक और फैमिली ड्रामा शो था. सौम्या ने उसी साल टीवी के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में स्पेशल अपीरियंस भी दिया था. इसके बाद सौम्या दिल की नजर से खूबसूरत (2013) और ये है आशिकी (2013) जैसे हिट शो में भी नजर आईं. एक्टिंग के साथ-साथ सौम्या ने एक शो होस्ट भी किया. सौम्या ने साल 2013 में एमटीवी वेब्ड शो को होस्ट किया था. सौम्या आखिरी बार साल 2016 में टीवी शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट में नजर आई थीं.

Advertisement

Advertisement

सुसाइड करना चाहती थी गोविंदा की भांजी

सौम्या टीवी पर छा ही रहीं थी कि उनका दिल एनआरआई फिल्ममेकर अरुण कपूर पर आ गया और  एक्टिंग छोड़ साल 2017 में शादी रचा ली. शादी के बाद सौम्या पति के साथ विदेश चली गईं. सौम्या की पहली शादी दो साल चली और 2019 में उनका तलाक हो गया. अपने एक पोस्ट में सौम्या ने घरेलू हिंसा से उत्पीड़ित होने की बातें कही थीं. तलाक के बाद सौम्या ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दिनों में वह बुरे दौर से गुजरीं और खुद को खत्म करना चाहती थीं. सौम्या ने बताया था कि उन्होंने अपने होने वाले बच्चे और परिवार के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत जुटाई. साल 2023 में सौम्या ने शुभम चंद्रा से शादी रचाई और  अब अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Happy Birthday Aamir Khan: 60वां जन्मदिन से पहले आमिर खान ने गुनगुनाया गाना | NDTV India