आरती सिंह की शादी का इनसाइड वीडियो, जब गोविंदा का हुआ कश्मीरा शाह और भांजे कृष्णा अभिषेक से सामना

आरती सिंह की शादी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके मामा गोविंदा को भाई कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा शाह से मिलते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा आरती सिंह की शादी में कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक से मिले
नई दिल्ली:

25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस आरती सिंह की वेडिंग फोटोज और वीडियोज चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वहीं इससे भी ज्यादा एक्ट्रेस के मामा गोविंदा का बेटे यशवर्धन के साथ शादी में शिरकत करना है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. ऑल ब्लैक शेरवानी में चेहरे पर बड़ी स्माइल लिए भांजी की शादी में पहुंचे गोविंदा की एंट्री ने सभी को खुश कर दिया. इसी बीच शादी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सामने आए वीडियो में दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने गोविंदा स्टेज पर नजर आते हैं. जहां कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक मौजूद होते हैं. इस दौरान गोविंदा पहले तो आरती सिंह को बधाई देते हुए दिखते हैं तो वहीं क्लिप में आगे कश्मीरा शाह उनके पैर छूती हुई दिखाई देती हैं. इतना ही नहीं सुपरस्टार को उन्हें आशीर्वाद देते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं आगे गोविंदा भांजे कृष्णा अभिषेक के बच्चों को गले लगाते हुए बी नजर आते हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें साल 2018 के बाद से गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव देखने को मिला है. दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर "पैसे के लिए नृत्य करने वाले लोगों" के बारे में एक ट्वीट के लिए कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह की आलोचना की थी. दरअसल, उनका मानना था कि यह गोविंदा के लिए था. नतीजा यह हुआ कि परिवार ने कश्मीरा और उनके पति कृष्णा अभिषेक से नाता तोड़ लिया. हालांकि कृष्णा ने बाद में स्पष्ट किया कि ट्वीट उनकी बहन आरती सिंह के बारे में था, लेकिन नुकसान हो चुका था, जिससे परिवारों के बीच सार्वजनिक रूप से दरार पैदा हो गई. 

Advertisement

गौरतलब है कि कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा और उनके बेटे यशवर्धन के आरती सिंह की शादी में पहुंचने की खुशी जताई थी. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ukraine ने बंद की Russia से Gas Supply, Eastern Europe में बढ़ सकता है Energy Crisis!