39 साल छोटी एक्ट्रेस ने कहा 'बुजुर्ग सठिया जाते हैं', गोविंद नामदेव ने दिया जवाब, बोले-आदमी की जिस तरह की... 

Govind Namdev reacts to 39 years younger actress shivangi verma : 70 वर्षीय एक्टर गोविंद नामदेव ने 31 वर्षीय एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट करने की खबरों पर रिएक्शन दिया है. वहीं एक्ट्रेस के उन्हें लेकर कमेंट पर भी करारा जवाब दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंद नामदेव ने कही ये बात
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव हाल ही में कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए. जब उनके 31 वर्षीय एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट करने की खबरें सामने आई. यह सब तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने गौरीशंकर गोहरगंज वाले फिल्म से एक बीटीएस फोटो गोविंद नामदेव के साथ शेयर की और कैप्शन में लिखा, प्यार उम्र और सीमा नहीं जानता है. इस पर गोविंद नामदेव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि इस पोस्ट ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कितना असर डाला है. इतना ही नहीं उनकी शादी को लेकर भी खबरें सामने आईं. वहीं शिवांगी के हाल ही में डेटिंग की खबरों पर सफाई देने के बाद किए गए कमेंट पर एक्टर ने खुलासा किया कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की सोच रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोविंद नामदेव के यह बताने के बाद कि एक्ट्रेस शिवांगी ने उन्हें बताए बिना फोटो शेयर की थी और उनकी इमेज खराब की थी. शिवांगी वर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, सही कहा है किसी ने बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं. 

Add image caption here

इस पर कमेंट करते हुए गोविंद नामदेव ने कहा, आदमी की जिस तरह की परवरिश होती है, जिस तरह के संस्कार होते हैं वो उसी सोच का आदमी होता है और वो उसी हिसाब से अपनी लाइफ को देखता है और लोगों के साथ इंटरेक्ट या बिहेव करता है. उनकी मानसिकता इनसे आकार लेती है, और यह इस बात में परिलक्षित होती है कि वे जीवन को कैसे देखते हैं और दूसरों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं. यह पूरी स्थिति उसी का प्रतिबिंब है. माफ़ी मांगने के बजाय, जिस तरह से वह चीज़ों को संभाल रही है, वह उसके अपने निर्णय पर निर्भर करता है. मैं ऐसे मामलों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देता.” 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना ​​है कि ऐसे व्यक्तित्व वाले लोग इस तरह से व्यवहार करते हैं. मैं बस वही कहना चाहता था जो मुझे लगा, और मैंने वही कहा. अगर मैं इस बात की चिंता करने लगूं कि वह या उसके जैसे लोग क्या कह रहे हैं, तो मैं अपना काम कैसे जारी रखूंगा? खासकर तब जब मुझे पता है कि मैं सच बोल रहा हूं. मुझे अंत में सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं होती. वैसे भी, वह एक एक्टर से ज़्यादा एक प्रभावशाली व्यक्ति है, इसलिए उसके लिए, यह सिर्फ़ एक नियमित बात है, इस तरह की सामग्री पोस्ट करना, टिप्पणियां करना और फ़ॉलोअर्स और जुड़ाव बढ़ाना.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?