दोस्त के साथ Frooti पी रही ये लड़की आज है टॉप एक्ट्रेस, फिल्म में बन चुकी है कमल हासन की बेटी...पहचाना क्या?

Frooti Girl: फोटो में ये बच्ची बड़े ही मजे के साथ फ्रूटी पीती नजर आ रही है. अधिकतर लोग इस फोटो को देखने के बाद बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Frooti Girl: दोस्त के साथ फ्रूटी पी रही लड़की आज है स्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के फैंस को उनकी एक झलक भी दिख जाए, तो उनका दिन बन जाता है. अपने स्टार्स की फोटोज और वीडियोज का फैंस को सोशल मीडिया के इस जमाने में बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी दौरान बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो सामने आई है, जिसमें वह एक बच्चे के साथ एन्जॉय करती दिख रही है. फोटो में ये बच्ची बड़े ही मजे के साथ फ्रूटी पीती नजर आ रही है. अधिकतर लोग इस फोटो को देखने के बाद एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं.

चलिए हम आपको एक हिंट दे देते हैं. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के साथ अपने लिंक-अप को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. क्या हुआ पहचाना? अगर अब भी नहीं तो बता दें कि यह बच्ची फिल्म चाची 420 फिल्म में कमल हासन की बेटी बनी थीं. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि 'दंगल' में गीता फोगट का किरदार निभाने वालीं फातिमा सना शेख हैं. फोटो तो सामने आ गई है, लेकिन इस फोटो में ये कौन-सी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, यह बता पाना उनके फैंस के लिए आसान नहीं है. 

बात करें फातिमा सना शेख की पर्सनल जिंदगी की तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ वे अपनी नजदीकियों को लेकर इन दिनों बड़ी चर्चा में हैं. आमिर खान के साथ वे फिल्म 'दंगल' में काम भी कर चुकी हैं, जिसमें वे उनकी बेटी बनी थीं. आने वाले समय में फातिमा  फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने जा रही हैं.

Featured Video Of The Day
INDIA Block Meeting: Rahul Gandhi के घर महागठबंधन की 'डिनर पार्टी' में क्या होगा? | SIR Updates