रितेश देशमुख को तारीफ ना करना पड़ा भारी! बीवी जेनेलिया की पिटाई तो एक्टर का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे रितेश एक पति होकर ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रितेश के साथ मस्ती करती रहती हैं जेनेलिया
नई दिल्ली:

फैन्स के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करने वाली जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने क्रिसमस के मौके पर फैंस के साथ एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. इसमें जेनेलिया बता रही हैं कि उन्होंने रितेश के लिए क्रिसमस की चाय बनाई है. वीडियो को देखकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. कॉमेडी से भरपूर वीडियो में जेनेलिया, रितेश के लिए प्यार से क्रिसमस की चाय बनाकर उन्हें देती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "क्रिसमस की चाय." वीडियो में एक्ट्रेस हाथ में चाय का कप लिए रितेश के पास आती हैं और कहती हैं, "बेबी, मैंने तुम्हारे लिए चाय बनाई है. जरा बताना कैसी है."

रितेश हंसते हुए चाय की कप ले लेते हैं और जैसे ही एक घूंट पीते हैं तो उनके मुंह से "उहह" (खराब स्वाद की वजह से) निकल जाता है. "उहह" शब्द सुनते ही पास में खड़ी जेनेलिया पति के पेट पर कोहनी मारती हैं और वह तपाक से "वाह" बोल पड़ते हैं.

जेनेलिया और रितेश की वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जब दोनों ने अपने मजेदार अंदाज से फैंस को हंसने पर मजबूर किया है. दोनों अक्सर रील्स बनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. जेनेलिया का इंस्टाग्राम कई मजेदार रील्स से भरा पड़ा है.

इससे पहले हाल ही में बड़े बेटे रियान के 10वें जन्मदिन पर रितेश, जेनेलिया ने एक प्यार भरा नोट लिखकर अपने लाडले को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. रितेश ने रियान के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में रितेश, जेनेलिया, रियान और छोटे बेटे राहिल को देखा जा सकता है. जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी की थी. जोड़े के दो बेटे हैं जिनके नाम उन्होंने रियान और राहिल रखे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: साजिश का केंद्र बिंदू...15% रह गए हिंदू? | Kachehri With Shubhankar Mishra