गौरी के भाई ने गुस्से में तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, बहन से मिलने पर देते थे धमकी और ...  

शाहरुख खान ने बताया, जब वह गौरी से प्यार करते थे, उस समय उनका भाई उन्हें पसंद नहीं करता था और एक बार गुस्से में बंदूक तान दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गौरी के भाई शाहरुख खान से थे नाखुश, तान दी थी बंदूक

रोमांस के बादशाह शाहरुख खान आज भी अपनी हाई स्कूल की प्रेमिका गौरी से बेहद प्यार करते हैं. 18 साल की उम्र में गौरी से प्यार करने वाले शाहरुख ने एक बार कहा था कि वह एकमात्र लड़की थी जिस पर वह मर-मिटे थे. बता दें, दोनों का धर्म अलग- अलग था ऐसे में शाहरुख को गौरी के परिवार को अपनी शादी के लिए मनाने में काफी समय लगा. बहुत से उतार-चढ़ाव के बाद, गौरी और शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली. साथ में वे तीन प्यारे बच्चों, आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं.  वहीं आपको बता दें, शाहरुख खान की शादी से पहले उन्हें चेतावनी गौरी के भाई से मिली, जिसके लेकर वह काफी सीरियस थे.

धमकाते थे गौरी के भाई
शाहरुख खान का रिश्ता  गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर के साथ बहुत ही खास है.  बता दें, कपिल शर्मा के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख ने उनके भाई के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. शाहरुख खान ने कहा, मैं जब भी गौरी से मिलने जाता था, तो उनके भाई विक्रांत मुझे धमकाते थे. उन्होंने शाहरुख को चेतावनी दी कि वे गौरी के साथ कभी भी कोई ‘छेड़छाड़' न करें.  

इसी बातचीत में शाहरुख  बताया कि गौरी के भाई दिल्ली के रहने वाले हैं और छवि दबंग जैसी है. ऐसे में एक दिन उन्होंने गुस्से में बंदूक तान दी थी और अपनी बहन से दूर रहने की धमकी दी थी.

गौरी ने किया खुलासा
1994 में फिल्मफेयर को दिए गए एक इंटरव्यू में गौरी ने बताया कि उनका भाई विक्रांत मुझे लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे. ऐसे में वे हमेशा गुस्से में रहते थे और शुरू में वह हम दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे.  यही नहीं भाई विक्रांत छिब्बर शाहरुख खान को धमकाते भी थे.

हम सभी जानते हैं कि शाहरुख की जिंदगी में फिल्मों की कितनी अहम भूमिका है, किंग खान ने कई मीडिया इंटरेक्शन में कहा है कि अगर कभी उनसे उनके करियर और गौरी के बीच चुनाव करने को कहा जाए तो वह उनके लिए फिल्में छोड़ देंगे. हमने देखा है कि कैसे किंग खान ने बिना किसी खानदान के बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. यह गौरी ही थीं जिन्होंने उनके सपनों पर विश्वास किया और हर समय उनका साथ दिया.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Red Fort Security Breach: जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार | Delhi BREAKING