गदर की सकीना ने दिखाया मॉर्डर्न अवतार, 49 वर्षीय अमीषा पटेल का वीडियो देख फैंस को सताई उनकी चिंता, बोले- शादी कर लो 

गदर 2 की सकीना का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लेटेस्ट वीडियो में अपना खूबसूरत लुक फ्लॉन्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल 49 की उम्र में भी कमाल की लगती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और बढ़-चढ़कर उनकी शादी को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं. अमीषा ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा "मुंबई में रविवार" (संडे इन मुंबई) ग्लैमरस वीडियो की तारीफ के साथ ही अमीषा के फैन्स को 'सकीना' के शादी की फिक्र भी सता रही है.

अमीषा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा “मैम शादी कर लो” एक अन्य ने लिखा “आप शादी कब करेंगी” दूसरे ने लिखा “आप अभी भी बहुत खूबसूरत हैं.” वीडियो में अमीषा वन पीस आउटफिट के साथ कार में बैठे-बैठे पोज देती नजर आ रही हैं. वन पीस के साथ उन्होंने काला चश्मा लगा रखा है, जो उन पर काफी फब रहा है. 

Advertisement

अमीषा ने फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर' और ‘गदर 2' के साथ राकेश रोशन की ‘कहो ना प्यार है' जैसी बड़ी हिट शामिल है. अभिनेत्री को सकीना के किरदार ने खासा लोकप्रियता दिलाई. फिल्म में उनकी मासूमियत पर दर्शक फिदा हो गए. वहीं, वास्तविक जीवन में अभिनेत्री बेहद हॉट हैं. ‘गदर 2' साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. फिल्म की दूसरी किस्त में सनी देओल ने तारा सिंह के लोकप्रिय किरदार को निभाया था. वहीं, उनके साथ अमीषा पटेल सकीना के किरदार में थीं.

Advertisement

'गदर 2' में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे की भूमिका में थे. 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' 1947 में भारत के विभाजन के समय की एक प्रेम कहानी थी, जिसमें तारा सिंह नामक एक ट्रक ड्राइवर को सकीना नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है. दूसरी किस्त 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई थी. फिल्म में तारा सिंह को अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया गया, जिसे पाकिस्तान के अधिकारियों ने कैद कर लिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor on Bihar Elections: Lalu Yadav, Nitish Kumar पर निशाना साधते हुए PK ने क्या कह डाला?