Gadar 2 Box Office Collection Day 67: OTT पर रिलीज होने का नहीं हुआ गदर 2 के  बॉक्स ऑफिस पर असर, आंधी बन की अब तक इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 61: सनी देओल की गदर 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के बाद भी कमाई करती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 67: गदर 2 ने अब तक की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 61: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा द्वारा अभिनीत और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसने पहले ही दिन 40 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग करके रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पठान और जवान के बाद गदर 2 ने अपना सिक्का कायम किया. हालांकि प्रॉफिट के मामले में अभी भी गदर 2 का कोई मुकाबला नहीं कर सका है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं सिनेमाघरों में भले ही फिल्म ना उतरी हो. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. पर इसका असर सनी देओल की फिल्म के लगाताक कलेक्शन पर नहीं पड़ा है. 

खबरों की मानें तो 690.54 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने अब तक किया है. जबकि इंडिया में 6 हफ्तों में 3.1 करोड़ की टिकट गदर 2 की बिकी है. इसके चलते इंडिया ग्रॉस 621 करोड़ का हुआ है. जबकि इंडिया ने 526 करोड़ तक पहुंच चुका है. 

Advertisement

गदर 2 के अब तक हफ्तों में हुई की कमाई देखें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़, सातवें हफ्ते 2.75 करोड़ और आठवें हफ्ते 1.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है. जबकि कुल कलेक्शन 526 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि ओटीटी रिलीज के बावजूद फिल्म की कमाई जारी है.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla