Gadar 2 Box Office Collection Day 36: जवान Up तो डाउन हुई गदर 2 की कमाई, 36वें दिन सनी पाजी की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन 

Gadar 2 Box Office Collection Day 36: जवान के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच अब गदर 2 की कमाई डाउन होने लगी है, जो कि सनी देओल के फैंस के लिए बैड न्यूज है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 36 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 36: सनी देओल की फिल्म गदर 2 भले ही कम बजट में बनी हो. लेकिन फैंस के बीच अपना ऐसा जादू कर गई है कि 36वें दिन भी थोड़ा ही सही कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. हालांकि शाहरुख खान की जवान के मुकाबले यह बेहद कम है. लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जवान को रिलीज हुए अभी 9 दिन हुए हैं तो वहीं गदर को रिलीज हुए 36 दिन निकल चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जो कि काबिलियत तारीफ है. इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं गदर 2 के 36वें दिन की कमाई की डिटेल्स...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 36वें दिन 0.45 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 517.73 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 610.4 करोड़ और वर्ल्डवाइड 675.9 करोड़ कलेक्शन फिल्म के हाथ लगा है. हालांकि फिल्म के 80 करोड़ के बजट के मामले में यह जबरदस्त कलेक्शन है. 

बता दें, गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके साथ ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 150.19 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 220.5 करोड़ हो गया है. बावजूद इसके अक्षय कुमार की इस फिल्म को 18 प्लस रेटिंग दी गई है. वहीं इन दो फिल्मों से एक दिन पहले जेलर रिलीज हुई थी, जिसने भी 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में Team India की हार, Robin Singh Jr. ने बताया टीम में क्या बदलाव की जरूरत