Gadar 2 Box Office Collection Day 28: राज वर्धन ठाकुर के आगे तारा सिंह ने टेके घुटने, खत्म हुआ 'गदर 2' का क्रेज, कमाई हुई बस इतनी

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: लगातार 27 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही सनी देओल की फिल्म गदर 2 का क्रेज अब लगभग खत्म हो गया है. इसकी एक वजह शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान को भी माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gadar 2 Box Office Collection Day 28: 28वें दिन खत्म हुई गदर 2 की कमाई
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: लगातार 27 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही सनी देओल की फिल्म गदर 2 का क्रेज अब लगभग खत्म हो गया है. इसकी एक वजह शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान को भी माना जा रहा है, जो 7 सितंबर को रिलीज हो गई है. जहां शाहरुख खान की फिल्म जवान को पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग मिली. वहीं गदर 2 की ऑक्यूपेंसी 28वें दिन बेहद कम रही. गदर 2 ने 28वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया और आने वाले दिनों में कलेक्शन का ग्राफ गिरने ही वाला है.

गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28 
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 27 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 509.09 करोड़ की कमाई की. यहां हम आपको गदर 2 का 28वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है बताने जा रहे हैं. गदर 2 के कलेक्शन ग्राफ को देखते हुए शुरूआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म अपने 28वें दिन भारत में 1.50 करोड़ की कमाई कर सकती है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 510.59 करोड़ हो जाएगी. गुरुवार यानी 7 सितंबर को गदर 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.15% थी.

अनिल शर्मा ने बनाई है गदर 2 
बता दें, गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जवान के आगे आने वाले दिनों सनी देओल की फिल्म कितना टिक पाती है.

Advertisement

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह का अंक '26' से अनोखा कनेक्शन | News Headquarter