VIDEO: शादी से पहले बैठे-बैठे ही दूल्हे का बन गया मजाक, दोस्तों ने किया ऐसा डांस शरमा गया दूल्हा

एक शख्स की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके दोस्तों ने शादी का माहौल ही मजेदार बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दोस्तों ने इस अंदाज में बनाया दूल्हे का मजाक वायरल हो गया वीडियो
नई दिल्ली:

दोस्त की शादी हो तो समां बांधने की जिम्मेदारी दूसरे दोस्तों को निभानी ही पड़ती है. मजा तो तब आता है जब बाकी सारे दोस्त कुंवारे हों. बेचलर्स पार्टी मनाएं या न मनाएं, ऐसे यार और दोस्त मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बॉलीवुड में भी ऐसे बहुत से गाने हैं, जो बैचलर लाइफ से शादीशुदा लाइफ की तरफ जा रहे किसी भी युवक की वेडिंग को खास बनाने के लिए काफी हैं. एक युवक की शादी का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों ने शादी का माहौल ही मजेदार बना दिया.

दूल्हे के दोस्तों का डांस वीडियो वायरल 

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक युवक कुर्सी पर बैठा है, जिसे हल्दी भी लगी हुई है. उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वही दूल्हा है और आसपास उसे घेरकर खड़े हैं उसके दोस्त, जो अपने यार की शादी को इंजॉय करने के फुल मूड में है. इन दोस्तों में से एक फ्रेंड खड़ा होता है और डांस शुरु कर देता है. गाने के बोल हैं एक कुंवारा फिर गया मारा. मस्ती फिल्म की बैचलर्स पार्टी के इस सॉन्ग पर पहले एक दोस्त ही डांस करता है और उसके बाद जैसे ही मुखड़े की लाइन आती है उस पर सारे दोस्त एक साथ डांस करने लगते हैं.

Advertisement

दोस्तों की तारीफकर रहे लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स दोस्तों की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, ऐसे ही दोस्त शादी में चार चांद लगाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ऐसे दोस्त किस्मत से ही मिलते हैं. एक यूजर ने लिखा, इस गाने पर डांस करने के लिए मैं अपनी भाई की शादी का इंतजार कर रहा हूं. कुछ यूजर्स को दूल्हे का कूल स्टाइल पसंद आया. उन्होंने लिखा कि दूल्हा भी हंसते हुआ कह रहा कि भाई ये सबके लिए एक एक्सपीरियंस है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा