'काला चश्मा' विदेशी गैंग ने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' गाने पर फिर किया मजेदार डांस, वायरल हुआ Video 

हाल ही में एक विदेशी गैंग का काला चश्मा गाने पर डांस परफॉरमेंस खूब वायरल हुआ था. इस विदेशी गैंग के डांस परफॉरमेंस पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था. ऐसे में एक बार फिर यह गैंग नए गाने के साथ अपना मजेदार डांस वीडियो लेकर आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विदेशी लड़कों का डांस हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में एक विदेशी गैंग का काला चश्मा गाने पर डांस परफॉरमेंस खूब वायरल हुआ था. इस विदेशी गैंग के डांस परफॉरमेंस पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था. ऐसे में एक बार फिर यह गैंग नए गाने के साथ अपना मजेदार डांस वीडियो लेकर आ गया है. सोशल मीडिया पर यह फिर वायरल होने लगा है. इस डांस वीडियो पर यूजर्स एक बार फिर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार कर रहे हैं. वीडियो को फिल्मीज्ञान नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक अलग-अलग जगहों पर लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. वैसे ऑफिशियली यह वीडियो thequickstyle नाम के इंस्टा पेज से वायरल हुआ है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी ने अपनी-अपनी आंखों पर चश्मा लगा रखा है. जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है सभी लड़के अक्षय कुमार के पॉपुलर सॉन्ग 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर डांस करने लगते हैं. डांस वीडियो में लड़कों की एनर्जी देखने लायक है. इन लड़कों के मजेदार डांस स्टेप देखकर यकीनन आपका भी डांस करने को मन कर जाएगा. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मजा आ गया देखकर". तो एक अन्य ने लिखा है, "सबका अपना अपना अलग स्वैग है". वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "क्या मूव है". 

Advertisement

बता दें, इससे पहले इन विदेशी लड़कों का काला चश्मा पर डांस बहुत पसंद किया गया था. पाकिस्तान की एक वेडिंग में भी इन लड़कों ने अपनी डांस परफॉरमेंस से खूब वाहवाही बटोरी थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि लड़कों का ये ग्रुप अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. आपको कैसा लगा इनका डांस परफॉरमेंस? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

Advertisement

VIDEO: ब्रह्मास्‍त्र पब्लिक रिव्‍यू : रणबीर और आलिया की फिल्‍म देखकर निकले दर्शक क्‍या बोले

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident