शाहरुख खान को फीमेल फैन ने जबरन कुछ यूं किया किस, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- श्रीदेवी या माधुरी...

सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फीमेल फैन उन्हें किस करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद शाहरुख का कैसा रिएक्शन रहता है, चलिए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान को फीमेल फैन ने जबरन किया किस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है. वहीं, शाहरुख की एक झलक पाने को फैन्स बेताब रहते हैं. खासकर फीमेल फैन्स बीच शाहरुख बहुत पॉपुलर हैं. शाहरुख खान भी अपने चाहने वालों का दिल नहीं तोड़ते और अक्सर अपने फैन्स से बड़े ही अदब और खुशी के साथ मिलते हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फीमेल फैन उन्हें किस करती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद शाहरुख का कैसा रिएक्शन रहता है, चलिए हम आपको बताते हैं.

शाहरुख खान का एक वीडियो रेडिट से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख एंटर करते हैं और उनके फैन्स उन्हें घेर लेते हैं. अपने फेवरेट सितारे को अपने बीच पाकर फैन्स बहुत खुश होते हैं. तभी एक फीमेल फैन आती है और शाहरुख को गालों से पकड़ उनके चीक्स पर किस कर लेती है. वहीं फीमेल फैन के इस प्यार को शाहरुख भी अनदेखा नहीं कर पाते और मुस्कुराने लगते हैं. इस दौरान एक्टर ब्लश करते भी दिखते हैं. शाहरुख के इस वीडियो पर फैन्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स आए हैं. 

Shah Rukh Khan kissed (forcefully?) by female fan
by u/humanbeing3333 in BollyBlindsNGossip

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये सही नहीं है. अगर कोई एक्ट्रेस होती फिर देखते क्या होता". एक और यूजर ने लिखा है, "अगर यही किसी मेल फैन ने श्रीदेवी या माधुरी जैसी एक्ट्रेस के साथ किया होता तो क्या ठीक होता". इसी तरह के कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं कि शाहरुख को लड़की ने जिस तरह से जबरन किस किया वह गलत है.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?