बाप सेर तो बेटा सवा सेर, सुपरस्टार का बेटा निकला उनसे भी बड़ा स्टार, 18 साल में दी अनगिनत हिट फिल्में, फीस लेता है 100 करोड़

फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स होना एक प्रिविलेज तो है, लेकिन इसके साथ ही इसका एक निगेटिव इम्पैक्ट भी होता है. लोग स्टारकिड्स से उम्मीदें भी अधिक लगाते हैं और उम्मीदें पूरी न होने पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स होना एक प्रिविलेज तो है, लेकिन इसके साथ ही इसका एक निगेटिव इम्पैक्ट भी होता है. लोग स्टारकिड्स से उम्मीदें भी अधिक लगाते हैं और उम्मीदें पूरी न होने पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है और कुछ के करियर इसी तरह बर्बाद भी हो जाते हैं. आज हम एक ऐसे स्टार किड की बात कर रहे हैं, जिन्होंने पिता के नाम से नहीं, अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और आज सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. ये स्टार आज करोड़ों में फीस वसूलते हैं और इनका फिल्म में होने सक्सेस की गारंटी बन गया है.

ऐसे हुई शुरुआत 

हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण की. राम चरण ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. साल 2009 में उन्हें एसएस राजामौली की 'मगधीरा' से बड़ी पहचान मिली. इसके बाद राम चरण ने 'राचा' (2012), 'नायक' (2013), 'गोविंदुडु अंडारिवाडेले' (2014),'येवडु' (2014) और 'ध्रुव' जैसी सफल फिल्में दीं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया.

इस फिल्म से बने ग्लोबल स्टार

'आरआरआर' (2022) ने उन्हें साउथ सिनेमा ही नहीं दुनिया भर में मशहूर कर दिया. इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. अनेकों फिल्म अवार्ड के साथ ही इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड भी हासिल किया. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 12 मार्च, 2023 को 95वें अकादमी पुरस्कारों में 'नाटू नाटू' ने मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर जीता था, जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. इस फिल्म ने रामचरण की डिमांड बढ़ा दी और खबरों की मानें तो अब वह 100 करोड़ रुपए तक चार्ज कर रहे हैं. फिल्मों के साथ ही रामचरण कई बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं. वे TruJet Airlines नाम की एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 1,370 करोड़ रुपये है. 

Featured Video Of The Day
Pakistani Officer ने LIVE Press Conference में खोल दिया Pulwama Attack का पूरा सच!