फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म होते ही फराह ने बेटे जार से दबवाए पैर तो रवीना टंडन ने लिखा- मेरे बच्चे ने कल पूरा दिन...

फराह खान ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनका बेटा जार कुंद्रा उनके पांव दबा रहा है और फीफा विश्व कप फाइनल देखने का कर्ज उतारता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फोटो में फराह खान ने बेटे जार से दबवाए पैर
नई दिल्ली:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो गया है और अब इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बने सेलेब्स अपनी अपनी जिंदगी में वापस लौट आए हैं. वहीं कुछ सेलेब्स अपनी फीफा की थकान उतारते दिख रहे हैं. दरअसल, बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे बेटे जार कुंद्रा से पांव दबवाती दिख रही हैं. इस पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन सामने आ रहा है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो पर रवीना टंडन ने भी मजेदार रिएक्शन दिया है.

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे ज़ार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें जार, फराह के पांव दबाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के साथ फराह ने कैप्शन में लिखा, 'मॉर्निंग प्रैक्टिस वर्ल्ड कप खत्म हो गया बेटा. अब बकाया चुकाओ.' इस फोटो को शेयर करते ही सेलेब्स के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक कमेंट में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, 'हाहाहाहाहा मेरे बच्चे ने कल पूरा दिन मेरा बैग उठाया था. लेकिन आज की सेवा बाकी है.' इसके अलावा सानिया मिर्जा की बहन अनम ने कमेंट करते हुआ लिखा, 'आप कितनी मतलबी हैं.' ऐसे ही सेलेब्स ने इस फोटो पर फनी रिएक्शन दिए हैं. इसके अलावा फराह ने अपनी स्टोरी पर इसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'जार अच्छी सीट से मैच दिखाने के लिए मां का कर्ज चुका रहा है.' 

Advertisement

बेटे को दिखाया था वर्ल्ड कप

Advertisement

इस पोस्ट के अलावा फराह खान ने फीफा का एक वीडियो और बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'बेहतर होगा कि मेरा बेटा हमेशा के लिए मेरे पैर दबा दे'. इस पर एक्ट्रेस सिम्मी अग्रवाल ने कमेंट में लिखा, 'आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं! और सबसे अच्छी पत्नी, बेटी, बहन और दोस्त भी!.'

Advertisement

बता दें, फराह खान कतर में फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं, जिसकी फोटो वह फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat