फराह खान ने अब्दू रोजिक का सुबह 4 बजे बनाया वीडियो किया शेयर तो सिमी ग्रेवाल ने किया दिलचस्प कमेंट, देखें पोस्ट

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर अब्दु का एक वीडियो शेयर किया है, जो उन्होंने एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया है. इसमें अब्दू एक महीने के लिए दुबई जाने के लिए तैयार होते दिख रहे हैं और चलती ट्रॉली में बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फराह खान के पोस्ट पर सिमी ग्रेवाल ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

अब्दू रोज़िक बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद पैपराजी और फैंस के बीच घिरे नजर आते रहते हैं. जहां उनके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं सेलेब्स उनकी क्यूटनेस और स्टाइल पर फिदा होते हैं. इसी बीच फिल्म निर्माता फराह खान ने अब्दू रोजिक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुबह चार बजे दुबई जाने की बात कह रहे हैं. इस पर फैंस ही नहीं बल्कि दिग्गज अदाकारा सिमी ग्रेवाल का भी रिएक्शन सामने आया है. 

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर अब्दु का एक वीडियो शेयर किया है, जो उन्होंने एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया है. इसमें अब्दू एक महीने के लिए दुबई जाने के लिए तैयार होते दिख रहे हैं और चलती ट्रॉली में बैठे हैं. क्लिप में, अब्दू रोज़िक कहते हैं कि जब फराह खान उनसे पूछती हैं कि सुबह 4 बजे उन्हें कैसा महसूस होता है, तो उन्हें "थोड़ी नींद" आती है. वह उससे यह भी पूछती है, "क्या आप मुझे देखकर खुश हैं?" इस पर वह कहते हैं, 'अपनी बहन को देखकर हमेशा खुशी होती है.'

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में फराह खान ने लिखा: "देखो सुबह 4 बजे सेम स्टाइलिश, अब्दू रोज़िक मेरा प्यारा लड़का, #airportdiaries लापता #brosajid साजिद खान," एक दिल वाले इमोजी के साथ. इस पर अब्दू रोजिक ने कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. जबकि एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने एक दिलचस्प कमेंट करते हुए लिखा, “एक और शानदार ट्रॉली शॉट. आप रियल में इनोवेटिव हैं... आप हर चीज को रोचक और अलग बनाती हैं. आपको हमेशा प्यार!"

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक को काफी पसंद किया गया था. वहीं शो से निकलने के बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. वहीं शो में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, साजिद खान के साथ उनकी बॉन्डिंग ने फैंस का भी दिल जीता है. वहीं लोग उन्हें मंडली का हिस्सा बताते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir पर आतंकी हमले की साजिश में अब्दुल के साथ सूफियाना का नाम कैसे आया | Ayodhya | CM Yogi