सलमान खान का नया लुक देख फैन्स को हुई भाईजान की चिंता, बोले- अचानक से ऐसा...

Salman Khan New Look: सलमान खान जैसे ही क्लीन शेव लुक में जनता के सामने पहुंचे तो उनके फैन्स तो हैरान रह गए. सलमान खान के फैन्स इसे लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान का नया लुक देख फैन्स को हुई भाईजान की चिंता, बोले- अचानक से ऐसा...
Salman Khan New Look: सलमान खान के नए लुक के बाद फैन्स परेशान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की शूट हाल ही में पूरी हुई है और इसके साथ ही सलमान का नया लुक (Salman Khan New Look) भी सामने आया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. सलमान खान ने ‘सिकंदर' की शूटिंग खत्म करने के बाद अपनी दाढ़ी हटाई और क्लीन शेव्ड लुक अपनाया, जिसे देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि वे अब उम्रदराज दिखने लगे हैं. फैन्स सकते में रह गए हैं.

‘सिकंदर' एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शूटिंग के दौरान सलमान का लुक दाढ़ी के साथ था, जो उनके किरदार का हिस्सा था. लेकिन अब क्लीन शेव्ड लुक में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे पहले की तरह दिख रहे हैं, लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि उम्र का असर उनके चेहरे पर नजर आने लगा है.

Advertisement

हाल ही में सलमान खान को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने अपने नए लुक में पपराजी को पोज दिए. इस दौरान उनके फिटनेस और स्टाइल की तारीफ हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि 'सलमान भाई अब थोड़े बूढ़े लग रहे हैं.' वहीं, उनके कट्टर फैंस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'सलमान का स्वैग और चार्म आज भी बरकरार है, उम्र सिर्फ एक नंबर है.'

Advertisement

वहीं एक फैन ने कहा कि मेरे बचपन के सारे हीरो ओल्ड होते जा रहे हैं. तो वहीं एक कमेंट आया कि हमारे बॉलीवुड का शेर बुढ़ा हो रहा है. एक ने सवाल किया कि लेकिन अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे. वहीं एक फैन ने कमेंट किया कि कमाल का हैंडसम लग रहा है, लेकिन समय के साथ उम्र बढ़ रही है. भाई हमेशा भाई ही रहेगा. इस तरह उनके फैन्स काफी परेशान भी नजर आ रहे है.ं

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pak Conflict: Operation Sindoor से कितनी मची पाक में तबाही? | X- RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article