VIDEO: ईशा देओल के नए लुक को देख हैरान रह गए फैंस, बोले- प्लास्टिक खा लिया क्या...

ईशा देओल को लोग उनके नए लुक की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. ईशा की कुछ लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसमें उनका लुक काफी अलग लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं ईशा देओल
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं. हाल ही में भरत तख्तानी से तलाक की खबरों ने भी ईशा को लाइमलाइट में ला दिया था. ऐसे में एक बार फिर ईशा सुर्ख़ियों में आ गई हैं. हालांकि इस बार वजह काफी अलग है. दरअसल, ईशा को लोग उनके नए लुक की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. ईशा की कुछ लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं, जिसमें उनका लुक काफी अलग लग रहा है. लोगों का कहना है कि ईशा ने लिप सर्जरी करवाई है.

ईशा ने करवा ली है लिप सर्जरी?

हाल ही में ईशा देओल मथुरा पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. उनका वीडियो सामने आते ही फैन्स का सारा ध्यान ईशा के होंठ ने खीच लिया. लोग कहने लगे कि ईशा ने लिप सर्जरी करवाई है. वे पहले ऐसी बिलकुल नहीं थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग ईशा को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ईशा ने सर्जरी को लेकर कोई अपडेट साझा नहीं किया है.

ईशा देओल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लिप फिलर्स पर बैन लग जाना चाहिए'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनके लिप्स को क्या हो गया है. कितने बेकार लग रहे हैं'. एक और यूजर लिखते हैं, 'पहले कितनी सुंदर लगती थी अब तो चेहरा ही बिगाड़ लिया'. एक और यूजर ने लिखा है, 'बॉलीवुड में सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या नहीं कराना पड़ता इन स्टार्स को'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स ईशा के इस वीडियो पर आए हैं. 

Featured Video Of The Day
China में Jinping Vs General ट्रेंडिंग है! क्या तख्तापलट की स्क्रिप्ट तैयार थी? Top News |NDTV India