छावा की दहाड़, मेरे हस्बैंड की बीवी का शोर, फिर भी साउथ की फिल्म के आगे सब फीका! दो दिन में कमाए अर्जुन कपूर की मूवी से कई गुना 

dragon 2025 box office collection: अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी के शोर और विक्की कौशल की छावा के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच साउथ की फिल्म ने दो दिन में वसूल लिए इतने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dragon Box Office Collection: ड्रैगन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Dragon movie collection: 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हुई, जिसका खूब शोर सुनने को मिला. हालांकि विक्की कौशल की छावा की दहाड़ में मेरे हस्बैंड की बीवी के कलेक्शन की रफ्तार धीमी देखने को मिली. लेकिन इन दो फिल्मों के बीच साउथ की एक फिल्म ऐसी थी, जिसकी गूंज भले ही रिलीज से पहले नहीं सुनने को मिली. लेकिन सोशल मीडिया रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख फैंस इसे ब्लॉकबस्टर का टैग देने से पीछे नहीं हटे. हम बात कर रहे हैं प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन की. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ड्रैगन ने पहले दिन 6.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 5.4 करोड़ तमिल से और 1.1 करोड़ की कमाई तेलुगू भाषा से हुई थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 10.25 करोड़ पर जा पहुंचा. इसके चलते भारत में फिल्म का कलेक्शन 16.75 करोड़ रहा है. जबकि वर्ल्डवाइड 25 करोड़ तक जा पहुंची है. हालांकि फिल्म का बजट 34 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसे पहले वीकेंड पर वसूलने की उम्मीद लगाई जा सकती है. 

मेरे हस्बैंड की बीवी की बात करें बॉलीवुड फिल्म ने दो दिनों में केवल 3 करोड़ रुपए वसूले हैं. जबकि फिल्म 60 करोड़ के बजट की बताई जा रही है. वहीं छावा की बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही 130 करोड़ का बजट वसूल लिया है. जबकि भारत में फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने से 13 करोड़ दूर है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

बता दें, ड्रैगन अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन के अलावा अनुपमा परमेश्वरन और कायादु लोहार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मिस्किन, के.एस. रविकुमार और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Sukhi Chahal Death: Khalistan विरोधी सिख एक्टिविस्ट सुखी चहल की California में मौत पर उठे सवाल