अमिताभ बच्चन संग किया काम, नागार्जुन की डॉन नंबर वन में बने खूंखार विलेन, 17 साल में बदला लुक देख फैंस बोले-ये टैंगो चार्ली...

don no 1 villain : बॉलीवुड और साउथ में कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर केली दोरजी आज भी एकदम फिट और हैंडसम लगते हैं. इतने सालों बाद उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
don no 1 villain अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके इस भूटानी एक्टर का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में काम करने के लिए देश के बाहर से भी कई लोग आते हैं. जो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. ऐसे ही एक्टर हैं जिन्होंने 2000 के दशक में विलेन के किरदार से सभी को इंप्रेस कर दिया था. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ में भी काम किया है. जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो भूटान के हैं. उनका नाम केली दोरजी है. केली की लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं.

ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे

केली दोरजी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. हाल ही में उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ फोटो सामने आई थी. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस फोटो में केली बहुत हैंडसम लग रहे हैं. ब्लैक आउटफिट में केली का लुक देखने वाला है. तारा और केली की फोटो साथ में देखकर लोगों को लग रहा है कि दोनों साथ में काम करते नजर आने वाले हैं. फैंस को केली की फिल्म के डायलॉग्स याद आ रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट

केली और तारा के फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये फिरोज है और हम सब इन्हें जानते हैं. एक ने लिखा-ये टैंगो चार्ली का विलेन भी है. वहीं बहुत सारे लोग उनकी फिल्म डॉन के डायलॉग्स लिख रहे हैं. बता दें केली ने साल 2007 में आई डॉन में नागार्जुन के साथ काम किया था. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन के साथ एक अजनबी में भी नजर आए थे.

बता दें केली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. वो और लारा दत्ता लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. दोनों के अफेयर की खूब खबरें थीं मगर ब्रेकअप के बाद लारा ने महेश भूपति से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है. जिसके साथ लारा फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: क्या Tejashwi पर Rahul की यात्रा हावी हो गई? | Bole Bihar | Bihar Politics
Topics mentioned in this article